प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान राजपरिवार के साथ बिताए बेहद पारिवारिक पल, साझा किए चित्र

प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान राजपरिवार के साथ बिताए बेहद पारिवारिक पल, साझा किए चित्र

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गत दिनों भूटान की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर गए थे। इस दौरान भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक ने उन्हें अपने राजमहल में निजी रात्रि भोज के लिए भी आमंत्रित किया। लिंगकाना महल में आयोजित रात्रिभोज की मेजबानी खुद भूटान नरेश ने की। इस दौरान उनका पूरा परिवार भी उपस्थित था। प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान नरेश के बच्चों के साथ खासा समय बिताया, उनसे हंसी-मजाक और बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने वे चित्र साझा किए हैं, जिनसे एक पारिवारिक भाव से जुड़ाव का संकेत मिलता है।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां