अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस",बोले फॉ. डॉ. संतोष सेबास्टियन,",करूणा की प्रतीक हमारी नर्से, हमारा गर्व"
गोरखपुर फातिमा अस्पताल, पादरी बाजार, गोरखपुर में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस समारोह आज दिनांक 12 मई 2025, दिन सोमवार को प्रातः 8:00 बजे मनाया गया। फातिमा अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नर्सिंग स्टाफ के योगदान को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के निदेशक आदरणीय फा० डॉ. संतोष सेबास्टियन ने नर्सों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि, नर्से सिर्फ एक पेशेवर नही होती वे मानवता की असली प्रतिनिधि होती हैं। उनके हाथों में करूणा है, व्यवहार में धैर्य है और दिल में हर मरीज के लिए अपनापन। जब भी कोई जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष करता है, तो एक नर्स निस्वार्थ भाव से उसकी सेवा में खड़ी होती है। हमारी नर्से न केवल चिकित्सा प्रक्रिया का एक अहम हिस्सा हैं, बल्कि मरीजों के मानसिक और भावनात्मक संबल का भी आधार हैं। आज नर्सेस डे पर हम उन्हें सिर्फ धन्यवाद नहीं, बल्कि दिल से सलाम करते हैं वे हमारे अस्पताल की रीढ़ हैं और हमारा गर्व भी। उन्होने आगे कहा कि उनका सेवा भाव और समर्पण प्रशंसनीय है। इस आयोजन का उद्देश्य उनकी मेहनत और मानवता के प्रति उनके योगदान को सम्मानित करना हैं।"
समारोह का प्रारंभ प्रातः दैनिक प्रार्थना से हुआ। अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर अस्पताल द्वारा पिछले कई दिनों से सभी नर्सों के लिए विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक और रचनात्मक कार्यक्रमों जैसें रंगोली प्रतियोगिता, गायन, नृत्य, पोस्टर मेंकिंग तथा हेल्दी ड्रिंक प्रतियोगिता आयोजित की गयी है जिसमें नर्सिंग स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति में केक कटिंग और बेस्ट नर्स अवॉर्ड का वितरण भी शामिल रहा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले नर्सों को पुरस्कार अस्पताल के फा० डॉ. संतोष सेबास्टियन, निदेशक, फादर विलसन एसोसिएट निदेशक, डॉ० विनय सिन्हा चिकित्सा अधीक्षक एवं सिस्टर लता एम.एस. जे. प्रशासिका द्वारा दे कर सम्मानित किया गया। साथ ही बेस्ट नर्स अवॉर्ड उन नर्सों को प्रदान किया गया जिन्होंने पिछले वर्ष अपने कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। इसके साथ ही प्रशासिका द्वारा अस्पताल के समस्त नर्सों को नर्सिंग शपथ दिलाया गया। नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती लिलि प्रतिमा द्वारा धन्यवाद का ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में अस्पताल के एसोसिएट निदेशक फा० विलसन, सिस्टर रम्या, सिस्टर नव्या, श्री देवेश पाण्डेय एच.आर., समस्त विभागों के प्रमुख के साथ सभी स्टाफ, नर्सिंग छात्र एवं छात्रायें उपस्थित रहें।
1995 में स्थापित फातिमा अस्पताल की सेवाएं प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY), भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS), पूर्वातर रेलवे, एच.ए.एल, एन.टी.पी.सी., भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI), गोरखपुर, एस.बी.आई (SBI), फ्यूचर जनरली हेल्थ इंश्योरेंस एवं मा० मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष, उत्तर प्रदेश आदि से इम्पैनलमेंट है तथा 24 घंटे इंमरजेंसी सेवा, ब्लड बैंक, डायलिसिस, फार्मेसी एवं एम्बुलेन्स सेवा
उपलब्ध है।
टिप्पणियां