केपटाउन टेस्ट: लगभग कुचलने के अंदाज में दक्षिण अफ्रीका से जीता भारत, बुमराह का विकेट्स का छक्का
पहली पारी में सिराज ने तोड़े थे 6 विकेट्स, डेढ़ दिन में खत्म हुआ टेस्ट
रोहित बने धोनी के बाद दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरिज ड्रा कराने वाले दूसरे कप्तान
केपटाउन में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका से पहले टेस्ट में मिली हार की निराशा से उबरते हुए न सिर्फ शानदार जीत हासिल की बल्कि रिकॉर्ड बुक को भी छोटा कर दिया। भारत ने डेढ़ दिन के अंदर अफ्रीका को लगभग कुचलने के अंदाज में हराते हुए टेस्ट सीरिज ड्रा कराने के साथ इतिहास रच दिया। भारत ने साउथ अफ्रीका को केपटाउन में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार पटखनी दी है। मैच महज 5 सेशन के अंदर ही खत्म हो गया। टेस्ट मैच के दूसरे दिन दूसरे सेशन में ही भारतीय टीम ने मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। बुमराह ने दुसरी पारी में विकेट्स का छक्का मारा। यही काम सिराज ने भारतीय टीम की ओर से पहली बार किया था ज़ब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में सिर्फ 55 रन बनाए थे। भारत ने अपनी पहली पारी में 153 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका से 98 रनों की बढ़त ले ली थी। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम 176 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके साथ भारत को चौथी पारी में इस मुकाबले को जीतने के लिए 79 रनों का लक्ष्य मिला। भारत ने तीन विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। चौथी पारी में भारत को यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला झटका लगा। जायसवाल ने तेज तर्रार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद में 28 रनों की पारी खेली। यशस्वी ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके लगाए। लेकिन बर्गर की गेंद पर उन्होंने अपना कैच दे दिया। यशस्वी जायसवाल के बाद शुभमन गिल भी अपना विकेट गंवा बैठे। शुभमन गिल ने 11 गेंद पर 10 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। गिल अपनी पारी में दो चौके लगाने में सफल रहे। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इसके बाद टीम को संभाला। लेकिन विराट कोहली भी कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। केपटाउन में भारतीय टीम ने पहली बार टेस्ट मैच में जीत हासिल किया। इससे पहले खेले गए छह मुकाबले में भारतीय टीम को चार में हार जबकि 2 में ड्रॉ का सामना करना पड़ा था। सेंचुरियन में पहले टेस्ट को दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम किया था। दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रा करने वाले रोहित शर्मा दूसरे कप्तान बन गए हैं। रोहित शर्मा से पहले महेंद्र सिंह धोनी साल 2010-11 के दौरान यहां सीरीज ड्रॉ करने का कारनामा कर चुके हैं। साउथ अफ्रीका में आज तक भारत को टेस्ट में सीरीज में जीत हासिल नहीं हुई है और इस साल भी भारतीय खिलाड़ियों का यह सपना अधूरा ही रह गया।
टिप्पणियां