मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर परिसर के समीप प्राइवेट वाहनों की अवैध पार्किंग

मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर परिसर के समीप प्राइवेट वाहनों की अवैध पार्किंग


फिरोजाबाद , स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से सम्बद्ध ट्रामा सेंटर का परिसर बना प्राइवेट वाहनों की अवैध पार्किंग
सरकारी ट्रामा सेंटर व अटल पार्क के समीप प्राइवेट वाहन स्वामियों ने इस स्थल को अवैध पार्किंग का रूप दे दिया है। जिसके कारण कभी कभी इन वाहनों के खड़े होने की बजह से जाम जैसी स्थित भी बनी रहती है। सर्विस रोड पर बने प्राइवेट ट्रामा सेंटर पर आने वाले मरीज व उनके तीमारदारों द्वारा इस स्थान पर अपने वाहनों को बे फिक्र खड़ा किया जाने की बजह से दोनों साइडों में गाड़िया ही गाड़िया खड़ी दिखाई देती है।
कल दिनाँक 23 मई को एक प्राइवेट कार जो सरकारी ट्रामा सेंटर के समीप ही खड़ी हुई थी। जिसको गाड़ी के स्वामी द्वारा खड़ा करके मरीज को लेकर प्राइवेट ट्रामा सेंटर में चले गये। और चोरो द्वारा उसका शीशा तोड़कर उसमे रखा लैपटॉप व अन्य सामान को चुरा लिया गया।  कार स्वामी द्वारा लौटकर आने पर इस चोरी का पता चला।
मेडिकल कॉलेज के बनने के बाद यहाँ पर गार्डों की तैनाती भी की गयी है।लेकिन इन गाड़ियों को हटाने का कोई आदेश विभाग के अधिकारियो के द्वारा नही दिया जाता। केवल जिला अस्पताल की तरफ लगे गेट नम्बर 1 से 3 तक बन्द करने के लिये ही आदेश गार्डो को दिया जाता है। जिसके कारण यहाँ उपचार कराने आने वाले मरीजो को गेट बन्द होने के कारण काफी घूम कर ओपीडी व सोशैय्या में आना पड़ता है। वही गेट नम्बर 3 जो शाम 06 बजे बन्द कर दिया जाता है। वही अगर कोई सरकारी छुट्टी हो तो वह गेट उस दिनबिल्कुल बन्द कर दिया जाता है। इन गेटो के बन्द रहने के कारण जिला अस्पताल में आने वाले शवों के वाहनों को भी घूमकर जाना पड़ता है।  जब कि प्राइवेट गाड़ियों को रोकने का कोई इन्तजाम इस जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के जिम्मेदार अधिकारियों के पास नही है।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 धन्ना भगत की शिक्षाओं के अनुरूप भाजपा सरकार काम कर रही :नायब सैनी धन्ना भगत की शिक्षाओं के अनुरूप भाजपा सरकार काम कर रही :नायब सैनी
जींद। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि धन्ना भगत की शिक्षाओं के अनुरूप हरियाणा एक-हरियाणवी एक के भाव से...
हाई काेर्ट के आदेश के बाद महिला फार्मेसिस्ट बर्खास्त, गलत हलफनामा देने का आराेप
रामानुजगंज में लेप्रोस्कोपी से गर्भाशय का सफल ऑपरेशन, क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि
मुख्यमंत्री  साय आज रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
सुशासन तिहार: संवाद से समाधान की सार्थक पहल
दूसरे दिन बढ़ी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की कमाई
सर्राफा बाजार में मामूली तेजी, साप्ताहिक आधार पर सोना 1,910 रुपये तक उछला