अवैध कालोनियों को बुलडोजर चलाकर किया ध्वस्त

अवैध बसाई जा रही सात कालोनियों पर चला बीडीए का बुल्डोजर

अवैध कालोनियों को बुलडोजर चलाकर  किया ध्वस्त

नए बीडीए वीसी मानिकन्दन ए. की अपील, देखभाल कर ही खरीदें संपत्ति

बरेली। शनिवार को बरेली विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने बदायूॅ रोड, महेशपुरा ठाकुरान पर 07 अवैध कालोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया। टीम ने सबसे पहले अरविन्द द्वारा बदायूॅ रोड, महेशपुरा ठाकुरान में लगभग 4000 वर्गमी0 क्षेत्रफल में अवैध कालोनी का निर्माण कार्य करते हुए सड़क एवं मिट्टी भराई का कार्य किया जा रहा था। टीम ने अवैध बसाई जा रही कालोनी को ध्वस्त कर दिया। इसी तरह विकास प्रजापति द्वारा बदायॅू रोड पर लगभग 3000 वर्गमी0 क्षेत्रफल में अवैध कालोनी का निर्माण कार्य करते हुए सड़क, मिट्टी भराई एवं बाउन्ड्रीवाल आदि का कार्य किया जा रहा था।
 
एस0डी0 प्रजापति द्वारा बदायॅू रोड महेशपुरा ठाकुरान पर लगभग 2000 वर्गमी0 क्षेत्रफल में और बबलू द्वारा बदायूॅ रोड, महेशपुरा ठाकुरान पर लगभग 2000 वर्गमी0 क्षेत्रफल में सड़क, मिट्टी भराई, बाउन्ड्रीवाल आदि का अवैध निर्माण/विकास कार्य कराया जा रहा था। प्रभाकर श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुमार द्वारा बदायॅू रोड पर लगभग 4200 वर्गमी0 क्षेत्रफल में सड़क पर मिट्टी भराई, विद्युत पोल एवं बाउन्ड्रीवाल आदि का अवैध निर्माण/विकास कार्य किया जा रहा था। गौरव श्रीवास्तव, सागर द्वारा बदायॅू रोड महेशपुरा ठाकुरान पर लगभग 3000 वर्गमी0 क्षेत्रफल में सड़क पर मिट्टी भराई, विद्युत पोल एवं बाउन्ड्रीवाल आदि का अवैध निर्माण/विकास कार्य किया जा रहा था।
 
एस0डी0 प्रजापति द्वारा बदायॅू रोड महेशपुरा ठाकुरान पर लगभग 8000 वर्गमी0 क्षेत्रफल में सी0सी0 रोड, सड़क पर मिट्टी भराई एवं बाउन्ड्रीवाल आदि का अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा था। अवैध कालोनियों के विरूद्ध उ0प्र0 नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता हरीश चौधरी, अवर अभियन्तागण सुनील गुप्ता, रमन अग्रवाल आदि 07 अवैध कालोनियों के विरूद्व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। बीडीए वीसी मानिकन्दन ए. ने कहा की समस्त जन सामान्य से आग्रह है कि किसी भी प्रकार की सम्पत्ति खरीदते समय विक्रेता से मानचित्र स्वीकृति सम्बन्धी अभिलेख मॉग कर यह सुनिश्चित कर लें कि उनके द्वारा खरीदी जा रही सम्पत्ति नियमानुसार प्राधिकरण से स्वीकृत है।
Tags: Bareilly

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर विशेष व्याख्यान का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर विशेष व्याख्यान का आयोजन
जम्मू। अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर भारतीय सेना ने रियासी जिले के चसाना के सुदूर क्षेत्र में एक प्रेरक...
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सिलाई कोर्स शुरू किया
किश्तवाड़ में सैनिक स्कूल कोचिंग कार्यक्रम पूरा किया
गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता के लिए हमीरपुर पहुंचे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर
प्रदेश में 25 हजार नौकरियों के लिए जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने 300 से अधिक ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाला हिम परिवार पोर्टल लॉन्च किया
दो सालों में मुख्यमंत्री सुक्खू सरकार ने कुछ नहीं किया : जयराम ठाकुर