UPI Pin नहीं आ रहा याद तो झट से जनरेट कर लें दूसरा पिन….

नई दिल्ली: हालांकि क्योंकि स्मार्टफोन से पेमेंट का तरीका बेहद आसान है। यही वजह है कि डिजिटल पेमेंट में भी यूजर की बैकिंग जानकारियों को सुरक्षा के घेरे में रखा जाता है ।

यूपीआई पिन के साथ मिलती है सुरक्षा
फोन से पेमेंट का तरीका आसान तो है लेकिन यूजर इस तरीके से पेमेंट अपने ही फोन से कर सकता है। किसी दूसरे यूजर के स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर पेमेंट करना बिल्कुल भी आसान नहीं है क्योंकि पेमेंट के लिए एक सीक्रेट पिन की जरूरत होती है। इस सीक्रेट पिन की जानकारी केवल यूजर को ही होती है। जी हां, हम यूपीआई पिन (Unified Payments Interface Pin) की ही बात कर रहे हैं।

Google Pay ऐप में यूपीआई पिन दोबारा ऐसे कर सकते हैं चेंज
सबसे पहले पेमेंट ऐप Google Pay ओपन करना होगा।
इसके बाद होम स्क्रीन में टॉप राइट कॉर्नर पर प्रोफाइल पर टैप करना होगा
यहां बैंक अकाउंट पर टैप करना होगा।
जिस बैंक अकाउंट का यूपीआई पिन बदलना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करना होगा।
यहां Forgot UPI PIN पर टैप करना होगा ।
अब डेबिट कार्ड की डीटेल्स शेयर करनी होगी, जिसके बाद आसानी से दूसरा पिन रिसेट कर सकते हैं।

अलग- अलग यूपीआई ऐप्स में मिलता है पिन रिसेट करने का विकल्प
वहीं कई बार ऐसी भी परिस्थिति आती है जब यूजर खुद अपना यूपीआई पिन भूल जाता है। ऐसे में यूजर किसी भी ऐप के जरिए डिजिटल पेमेंट नहीं कर सकता क्योंकि पेमेंट के लिए यूपीआई की जरूरत होती है। हालांकि यूजर को दूसरा यूपीआई पिन रिसेट करने का भी विकल्प मिलता है। यूपीआई पिन बदलने के लिए गूगल पे, पेटीएम, फोन पे पर विकल्प मिलता है। हम यहां पॉपुलर ऐप गूगल पे पर यूपीआई पिन बदलने का प्रोसेस बता रहे हैं। इसके लिए यूजर को डेबिट कार्ड की जरूरत होगी।