रामकृपाल यादव हैट्रीक लगाने में हुए कामयाब तो इसमें अतुल की होगी अहम भूमिका ,दिन-रात कर दिये हैं एक
भूले बिसरे व नाराज मतदाताओं को नरेंद्र मोदी के योगदान का दिला रहे याद, बता रहें देश है सबसे ऊपर
On
माफियाओं की पार्टी है राजद , उम्मीदवार के संस्कार में है भ्रष्टाचार
रवीश कुमार मणि
पटना ( अ सं ) । भाजपा का चुनावी मुद्दा और चेहरा दोनों ही नरेंद्र मोदी है। उम्मीदवार में क्या विशेषता है इसका प्रचार -प्रसार से अलग भाजपा पार्टी का एक स्लोगन, " अबकी बार 400 पार " । भाजपा की जीत का सिलसिला में अगर कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई तो नरेंद्र मोदी , हैट्रीक पीएम बनेंगे और इस जीत के सिलसिला में शामिल हुए तो पाटलीपुत्रा लोकसभा क्षेत्र से रामकृपाल यादव भी हैट्रीक लगाएंगे। रामकृपाल यादव हैट्रीक लगाएं इसके लिए भाजपा के युवा नेता व बिक्रम विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार रहें अतुल कुमार दिन-रात एक किये हुए है।रामकृपाल यादव अगर हैट्रीक लगाने में कामयाब होंगे तो इसमें सबसे बड़ी भूमिका अतुल कुमार का होगा । अतुल कुमार का युवाओं में काफी पकड़ है और बूथ मैनेजमेंट करना बखूबी जानते है। अतुल कुमार की टीम में जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार , प्रखंड अध्यक्ष तेज नारायण कदम में कदम मिलाकर चल रहें है ।
आरएसएस से अपनी राजनीतिक जीवन की शुरूआत करनेवाले अतुल कुमार का पकड़ पटना ग्रामीण क्षेत्र के एक-एक गांव में है। बीमार लोगों का इलाज कराने से लेकर टिकट कटाने और रिजर्वेशन कराने तक की सेवा सभी धर्म ,जाति के लोगों को भरपूर देते आएं है। इसका सीधा लाभ रामकृपाल यादव तो मिलने जा रहा है। भाजपा उम्मीदवार से भूले बिसरे और नाराज लोगों की लंबी लिस्ट रही है, इसका लाभ मिल पाता की अतुल कुमार ने मोर्चा संभाल लिया । अतुल कुमार अपनी टीम के साथ भूले बिसरे और नाराज लोगों को भाजपा पार्टी द्वारा किये गये राष्ट्रहीत कार्यों को गिना रहें है और नरेंद्र मोदी के योगदान और संदेश को गांव -गांव और जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहें है। अतुल कुमार सभी से यह कहते सुनें जा रहे है की देश सबसे ऊपर है, पीएम के रूप में नरेंद्र मोदी ने पुरी दुनिया में भारत का नाम रौशन किया हैं ।
25 मई को नरेंद्र मोदी भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव के पक्ष में चुनावी प्रचार के लिए बिक्रम आ रहे है। सभी कार्यकर्ता दिन-रात किये हुए है। अतुल कुमार के नेतृत्व में लाखों युवा पीएम नरेंद्र मोदी को सुनने को लिए जुटेगें। भाजपा नेता अतुल कुमार ने राजद पर प्रहार करते हुए कहां की राजद माफियाओं की पार्टी है और विपक्षी उम्मीदवार के संस्कार में भ्रष्टाचार हैं । राजद मूल रूप से लालू-राबड़ी फैमिली पार्टी है और सिर्फ अपने परिवार का विकास करना जानती है जनता से कोई लेना देना नहीं है। पाटलीपुत्रा के मतदाताओं ने कभी भी लालू परिवार पर विश्वास नहीं किया है, पूर्व में लालू प्रसाद यादव हारे है, दो-दो बार मीसा भारती हारी है । इस बार भी राजद को हार ही हाथ लगेगा ।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
25 Apr 2025 18:03:20
सरायकेला । जिले के चांडिल थाना के कपाली ओपी क्षेत्र में एक युवती को शादी का झांसा देकर वर्षों तक...
टिप्पणियां