आरोग्य भारती व होम्योपैथी महासंघ द्वारा समग्र चिकित्सा सेवा शिविर
प्राण प्रतिष्ठा समारोह अंतर्गत रग रग में राम से जन जन की आरोग्यमयी सेवा
By Harshit
On
अयोध्या। श्रीरामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह अंतर्गत व्यवस्थाओं में श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य की देखभाल हेतु ट्रस्ट की प्रेरणा से शासन व सन्गठन के सहयोग से 18 चिकित्सा सेवा शिविरों का संचालन ट्रस्ट द्वारा निर्देशित चिकित्सा सेवा समन्वयक समिति के माध्यम से किया जा रहा है। चिकित्सा सेवा समन्वयक डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी के संयोजन में स्वामी विवेकानन्द जयंती 12 जनवरी को श्रीराम अस्पताल में रग रग में राम अभियान के अंतर्गत आकस्मिक स्थिति में आवश्यकता हेतु 22 रक्तवीरों के रक्तदान से रक्तकोष स्थापित हुआ, और 15 जनवरी से आरोग्य भारती व होम्योपैथी चिकित्सा विकास महासंघ के 200 चिकित्सकों व चिकित्सा सहायकों की 45 दिवसीय चरणबद्ध सेवा प्राकृतिक चिकित्सालय मणिराम दास छावनी व साकेत निलयम में शुरू हुई जिसे दर्शनार्थियों की मांग के अनुरुप एक फरवरी से श्रीरामजन्मभूमि परिसर में निकास मार्ग पर स्थानांतरित कर दिया गया।
शिविर में होम्योपैथी,एलोपैथी आयुर्वेद एक्यूप्रेशर पद्धतियों के ऐच्छिक विकल्प चुनने की सुविधा के परिणामस्वरूप यहां प्रतिदिन हजार से अधिक , दर्द, अम्लता, गैस, सर्दी, जुकाम, बुखार,आदि प्रमुख लक्षणों वाले दर्शनार्थियों को सेवा का लाभ मिलना शुरू हुआ। शिविर में जनपद के अतिरिक्त, अवध प्रान्त,काशी प्रान्त, गोरक्षा प्रान्त,कानपुर प्रान्त व होम्योपैथी महासंघ के बिहार,उप्र, राजस्थान, मप्र के चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं।
डॉ त्रिपाठी ने बताया कई बार भीड़ बढ़ जाने से चिकित्सको के लिए भक्तों के नाम लिख पाना तक मुश्किल हो जाता था, किन्तु देर तक खड़े रहकर पैदल चलकर थकान और दर्द में मलहम जेल लगाकर दर्द से राहत देने में चिकित्सकों और उनके सहायकों को राम सेवा की संतुष्टि का अनुभव होता ।माताएं बुजर्ग आशीर्वाद देते, थकान मिटाते, दर्द में राहत पाते और आगे बढ़ जाते हैं।
निरन्तर सेवा में सहयोगी चिकित्सको में डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी, डॉ दीपक गुप्ता, डॉ सुरजीत वर्मा, डॉ लक्ष्मी अग्निहोत्री, डॉ दीपक सिंह,डॉ अजीत, डॉ उपकार, डॉ यशी, डॉ सोनी शर्मा, डॉ राहुल , डॉ विनय, डॉ रविकांत त्रिपाठी एक्यूपेशर विशेषज्ञ राजपाल, व डॉ कल्पना कुशवाहा, डॉ सुनील सिंह, डॉ संदीप श्रीवास्तव, डॉ अभिषेक पांडेय, डॉ सुरेंद्र कुमार,सहित न्यूयार्क की बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ निधि श्रीवास्तव, सूरत के डॉ राजेन्द्र गोयल, डॉ कुलदीप पांडेय, आदि का प्रमुख योगदान रहा। अभी तक 25 हजार से अधिक दर्शनार्थी शिविर से लाभांवित हो चुके हैं।चिकित्सको का कहना है आवश्यकता एवं ट्रस्ट के निर्देश पर सेवा आगे भी जारी रखेंगे।
Tags: Ayodhya
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
सुनसान बहियार में मिला अधेड़ का शव, छानबीन में जुटी पुलिस
02 Dec 2024 13:02:57
भागलपुर। जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के किरणकोल बहियार से सोमवार को एक अधेड़ का शव बरामद किया गया है।...
टिप्पणियां