विरोधी दलों को करारा जवाब देने में मीडिया विभाग की अहम भूमिका होगी: हिमांशु दूबे
मुरादाबाद। भारतीय जनता पार्टी पश्चिम क्षेत्र मीडिया विभाग की वर्चुअल बैठक शुक्रवार को सम्पन्न हुई। भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी हिमांशु दूबे ने आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से मीडिया संपर्क एवं उपयोग पर सुझाव दिए। उन्होंने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ यू-ट्यूब चैनलों का उपयोग बढ़ाने पर जोर दिया।हिमांशु दूबे ने आगे कहा कि संगठनात्मक गतिविधियों के साथ ही विरोधी राजनीतिक दलों के द्वारा किए जाने वाले विरोध को करारा जवाब देने में मीडिया विभाग की अहम भूमिका रहेगी। केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को जनता के मध्य अधिक से अधिक प्रसारित करना है। विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही भ्रांति को भी दूर करना है।हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि प्रभु श्री राम अपने मंदिर में पधारे हैं। 500 वर्षों से अधिक की तपस्या पूरी हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा और संचालन क्षेत्रीय मीडिया सह प्रभारी निमित्त ने किया।
टिप्पणियां