श्रीराम जन्म भूमि में आयोजित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश

 श्रीराम जन्म भूमि में आयोजित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश

चित्रकूट से प्रयागराज होकर अयोध्या श्रीराम जन्म भूमि जाने वाली चरण पादुका के मार्ग को 14 जनवरी के पूर्व दुरूस्त किया जाये-जिलाधिकारी

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने आज कोहड़ौर टोल प्लाजा (प्रस्तावित) के पास पहुॅचकर आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि में आयोजित होने वाले समारोह के सम्बन्ध में आवागमन मार्ग और सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने बताया कि चित्रकूट से प्रयागराज होकर अयोध्या श्रीराम जन्म भूमि जाने वाली चरण पादुका जायेगी इस सम्बन्ध में सड़क मार्ग को पूरी तरह दुरूस्त रखा जाये।

उन्होने अधिकारियों से कहा कि प्रयागराज से अयोध्या जाने वाले मार्ग को पूरी तरह गड्ढामुक्त कराना सुनिश्चित करें जिससे यात्रियों/श्रद्धालुओं के आवागमन में कोई असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि विद्युत तार जो लटके हुये उन्हें ठीक रखा जाये जिससे कोई घटना न हो। जिलाधिकारी ने पेट्रोल पम्पांं पर डीजल व पेट्रोल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।

उन्होने कहा कि यह व्यवस्थायें आगामी 14 जनवरी के पूर्व सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होने कहा कि जिले के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर भी स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा आयोजन किये जायेगें इसलिये वहां पर भी जिला पंचायत राज अधिकारी साफ-सफाई की व्यवस्था तथा पुलिस विभाग सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रयागराज से अयोध्या (प्रतापगढ़ सीमान्तर्गत) मार्ग पर विकास सम्बन्धी होर्डिंग लगायी जाये जिससे शासन की विकास योजनाओं की जानकारी जनमानस को मिल सके।

जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामीण ईलाकों की सड़कों पर साफ-सफाई सुनिश्चित करायें।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवागमन मार्ग पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था समय से सुनिश्चित कर ली जाये। प्रमुख चौराहों पर आवश्यकतानुसार पुलिस फोर्स तैनात किये जाये जिससे ट्रैफिक जाम आदि की समस्या न हो।

जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा लोक निर्माण विभाग व विद्युत विभाग के अभियन्ताओं के साथ चिलबिला सहित विभिन्न चौराहों पर निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मैक्सिको और कोलंबिया के बीच अक्टूबर में होगा दोस्ताना मैच मैक्सिको और कोलंबिया के बीच अक्टूबर में होगा दोस्ताना मैच
मेक्सिको सिटी। मैक्सिको और कोलंबिया की राष्ट्रीय फुटबॉल टीमें अक्टूबर में एक अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच में आमने-सामने होंगी। मैक्सिकन फुटबॉल...
 चेल्सी ने फ्लूमिनेंस को हराकर फीफा क्लब विश्व कप 2025 के फाइनल में बनाई जगह
बोटाफोगो के नए कोच बने दाविदे अंचेलोटी  
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस पर नए प्रतिबंधों के दिए संकेत
दिल्ली-यूपी में आज होगी धुआंधार बारिश, हिमाचल-उत्तराखंड में तबाही का दौर जारी
पत्रकारिता की नाक कटाने पर तुला 'गोदी मीडिया'
खुद की हत्या की अफवाह फैलाकर बेकसूर को मारने वाला गिरफ्तार