मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हरीश रावत

मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हरीश रावत

रुड़की (देशराज पाल)। विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सैकड़ो कांग्रेसियों के साथ धरने पर बैठे। उन्होंने इस दौरान जमकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में गरीबों का उत्पीड़न हो रहा है जो कि किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
शनिवार दोपहर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अध्यक्ष जिला, महानगर कांग्रेस कमेटी रुड़की, रुड़की ग्रामीण कांग्रेस पार्टी के समस्त विधायक एवं युवा कांग्रेस व भारतीय छात्र संगठन, कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस, अनु.जाति विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, असंगठित कामगार एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ, किसान कांग्रेस, इंटक, पूर्व सैनिक विभाग, सहकारिता विभाग, विधि प्रकोष्ठ एवं समस्त कांग्रेस जनों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे। धरने को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि बीपीएल कार्डो में नई यूनिट जोड़ने की अनुमति दी जाए। विकलांग वृद्ध गरीब और विधवाओं जो बीपीएल श्रेणी में आते हैं उनके नए कार्ड बनवाए जाएं। जिन लोगों के कार्ड नवीनीकरण के नाम पर जमा कराए गए हैं उन कार्डों को वापस धारकों को दिया जाए और उनका देय सुविधाएं पिछली तिथि से दी जाए। उन्होंने मांग की की गरीब और दलित लोगों को आवंटित हमारे भूखंडों के पट्टे निरस्त करने के आदेश को बदला जाए और उन पर जो बेदखली की करवाई है उसको रोका जाए। उन्होंने कहा कि सरकार यदि उनकी मांगों को नहीं मानती है तो वह फिर दोबारा सड़कों पर उतर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। इस अवसर पर धरने में बैठने वालों में विरेन्द्र रावत, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष एवं विधायक वीरेंद्र जाती, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, कलियर विधायक फुरकान अहमद, आदित्य राणा, गौरव चौधरी, राव आफाक, मोहम्मद अयाज, सचिन गुप्ता, यासिर अआराफ़ात, शेर मोहम्मद, सलीम खान, प्रवेश अहमद, सुधीर शांडिल्य, पंकज सैनी, मेलाराम प्रजापति, हंसराज सचदेवा, राकेश गौड़, गोपाल नारसन, रश्मि चौधरी, रितु कंडियाल, अरविंद प्रधान आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

वैदिक इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा की मौत, जांच में जुटी पुलिस  वैदिक इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा की मौत, जांच में जुटी पुलिस 
रायगढ़। जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेलपाली स्थित वैदिक इंटरनेशनल स्कूल हॉस्टल की छात्रा की आज साेमवार काे अचानक मौत हो...
चक्रवाती तूफान ‘फेंजल’ की वजह से  छत्तीसगढ़ के कई जिलों में  हल्की बारिश
अनियंत्रित हाईवा सड़क किनारे घर पर पलटी, दबकर महिला की मौत
न्यूयॉर्क काउबॉयज ने जीता यूएसपीएल सीजन 3 का खिताब 
राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने बेटे हंटर को बिना शर्त माफी दी
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समधी मासाद बौलोस को  मध्य पूर्व मामलों का सलाहकार नामित किया
लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 248 अंक लुढ़का