हमारा आंगन - हमारे बच्चे के तहत हुआ कार्यक्रम
सीतापुर। विकासखंड बिसवां में खंड स्तरीय हमारा आंगन - हमारे बच्चे संचालित कार्यक्रम है। सरकार प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को आकर्षित करने के लिए खलकूद सामग्री और बच्चों को रुचिकर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से पुस्तकें व गणित किट उपलब्ध करा रही है। यह कार्यक्रम आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा को मजबूती देगा। यह बात ब्लॉक संसाधन केंद्र सांडा में आयोजित कार्यक्रम में बिसवां विधायक निर्मल वर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही विकास की कुंजी होती है। खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता के अर्तगत कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही है। इन्ही सुविधाओं के तहत यदि किसी विद्यालय में विकास से संबंधित कोई कार्य प्रस्तावित है तो उसको पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
खंड शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने कहा कि छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी व शिक्षकों की है। बच्चों को इस प्रकार शिक्षा दी जाए जिससे कि उनके मानसिक क्षमता का विकास हो तथा शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बना रहें। सभी शिक्षक नामांकन व नियमित उपस्थिति पर विशेष ध्यान दें। कार्यशाला में निपुण लक्ष्य पूरा करने वाले बच्चों और अभिभावकों को सम्मानित किया गया है। शिक्षकों द्वारा शिक्षण अभिरुचि व गतिविधि पर आधारित टीएम स्टाल भी लगाए गए। इस दौरान में एआरपी विनोद कुमार, डॉ संघ प्रिय गौतम, ब्रजेश कुमार, राजेश कुमार के साथ साथ शिक्षक कृष्णकांत, धीरेंद्र पटेल, मो आरिफ, फरीद गौरी, सईद अहमद, सारदा प्रसाद, मधुकर वर्मा, संजीव, प्रियंका चैधरी, आलोक मिश्रा, अशोक, चाँद मोहम्मद, शौरभ शुक्ल, चिन्मय मिश्र आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियां