तीन हत्याओं से दहला गोपालगंज और पड़ोसी जिला सीवान
By Bihar
On
गोपालगंज. गोपालगंज व्यवहार न्यायालय में एक अधिवक्ता के मुन्सी की गोपालगंज बीच शहर में वृहस्पतिवार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. कोर्ट के मुन्सी की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई. अपराधियों ने शहर के बीचोंबीच बंजारी चौक के समीप सुबह लगभग दस बजे घटना को अंजाम दिया. मृत मुन्सी का नाम सुजीत कुशवाहा है जो अपने घर बंजारी से कचहरी के लिए बाइक से निकला था. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
उधर मुन्सी की मौत की खबर सुनते कोर्ट के तमाम मुन्सी सड़क पर उतर आए और मौनिया चौक को घेर लिया तथा घंटों प्रदर्शन किया.
घटना पर गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एस.आई.टी.का गठन कर दिया है तथा पुलिस ने दावा किया है कि शीघ्र हत्यारों को गिरफतार कर लिया जाएगा.
उधर पड़ोसी जिला सीवान में भी अपराधियों का तांडव देखा गया.सीवान में भी दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना वृहस्पतिवार की सुबह की हीं है. घटना सराय ओपी क्षेत्र के माहपुर दलित टोला की है. मृतकों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के तेलहटा निवासी कालीचरण और सराय ओपी थाना क्षेत्र के माहपुर निवासी धर्मेन्द्र डोम के रुप में हुई है. दोनों जमीन के कारोबार में शामिल थे तथा जमीनी विवाद के कारण ही हत्या का अंदेशा जताया जा रहा है. घटनास्थल से बारह जीवित कारतूस और गोली का खोखा बरामद किया है. घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
पिकनिक मनाने गए युवक की पत्थर से कुचल कर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
03 Nov 2024 23:25:26
बालोद/रायपुर। डौंडी थाना क्षेत्र के राजा तालाब के पास रविवार काे पिकनिक मनाने गए एक युवक की मामूली विवाद में...
टिप्पणियां