स्कूल वैन में छात्रा से हुआ था दुष्कर्म
कानपुर। कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र में छठवीं की छात्रा से वैन में दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने विवेचना तेज कर दी है। विवेचक के तबादले के चलते विवेचना ठप हो गई थी। 22 दिसंबर को रावतपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली छठवीं की छात्रा से वैन चालक ने दुष्कर्म किया था।पुलिस ने आरोपी चालक कल्लू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। विवेचना रावतपुर थाने में तैनात अतिरिक्त निरीक्षक राजकुमार कर रहे थे। डीसीपी पश्चिम विजय ढुल का दावा है कि पांच दिन के भीतर विवेचना पूरी कर जल्द ही चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी जाएगी।प्रकरण में पुलिस सीआरपीसी की धारा 161 व धारा 164 के बयान कोर्ट में दर्ज करा चुकी है। तत्कालीन विवेचक इंस्पेक्टर राजकुमार के तबादले के चलते विवेचना कुछ दिन के लिए प्रभावित हो गई थी, जो अब शुरू हो गई है। बता दें कि पीड़ित छात्रा अब तक सदमे हैं और ज्यादा किसी से बात नहीं करती है।
टिप्पणियां