सामान्य प्रेक्षक एवं ब्यय प्रेक्षक द्वारा तहसील खजनी में सामान्य बैठक आयोजित की गई
संत कबीर नगर, 08 मई 2024 (सूचना विभाग)। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा नामित प्रेक्षक(सामान्य) जनक प्रसाद पाठक (आई0ए0एस0) एवं व्यय प्रेक्षक ब्रजेश किशोर सिंह (आई0आर0एस0) द्वारा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 62-संतकबीरनगर के विधानसभा-खजनी के अन्तर्गत तहसील मुख्यालय खजनी में सामान्य बैठक आयोजित की गयी। जिसमें प्रेक्षक (सामान्य) जनक प्रसाद पाठक एवं व्यय प्रेक्षक ब्रजेश किशोर सिंह द्वारा उपजिलाधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी, खजनी एवं सहायक व्यय प्रेक्षक, एफ०एस०टी० व एस०एस०टी०, वी०वी०टी० व वी०एस०टी० के साथ बैठक की गयी।
प्रेक्षक द्वारा उनके किये जा रहे कार्यों का समीक्षा किया गया तथा आने वाले कठिनाइयों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। चुनाव से सम्बन्धित बारीकियों से अवगत कराया गया तथा किसी भी तरह की आने वाली समस्याओं से अवगत कराने हेतु निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा/लाइजन आफिसर जे०पी० तिवारी आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां