नगर आवासीय महासमिति की बैठक
सुशील कुमार बच्चा महासचिव, इंदिरा नगर आवासीय महासमिति, इंदिरा नगर,लखनऊ
लखनऊ- इंदिरा नगर आवासीय महासमिति की बैठक अध्यक्ष श्री देवी शरण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आहूत की गई । महासमिति के महासचिव महासमिति सुशील कुमार बच्चा ने बताया किआज की बैठक पश्चिम बंगाल स्थित कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ गैंग रेप एवं हत्या की घटना के विरोध में में आहूत की गई थी ।बैठक में इस घटना की पूरी निंदा करते हुए पूरे देश में चिकित्सक को एवं चिकित्सा पैसा से जुड़े हुए लोगों अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की गई है। कोलकाता की जो निंदनीय एवं शर्मनाक घटना है जिसके विरुद्ध पूरे देश में रोष व्याप्त है, के गुनहगारों को यथाशीघ्र गिरफ्तार कर न्यायोचित दंड देने की मांग की गई ।
साथ ही चिकित्सकों को पर्याप्त सुरक्षा दिए जाने की भी मांग की गई ।इस पूरी घटना में हम पीड़ित परिवार के साथ हैं तथा इस घटना की भर निंदा करते हैं ।पश्चिम बंगाल सरकार से पीड़ित परिवार को सहायता तथा पर्याप्त सुरक्षा की मांग करते हैं साथ ही समय-समय पर चिकित्सकों के ऊपर होने वाले अत्याचार के विरुद्ध कोई ठोस कानून बनाने की मांग करते हैं ताकि पूरे देश में चिकित्सक समाज का सम्मान बना रहे एवं चिकित्सकनिर्भय होकर मानवता की सेवा में कार्य कर सके इस अवसर हिमांशु शेखर पांडे सविता वर्मा , एस के त्यागी एवम समिती के सदस्यगण उपस्थिति रहे।
टिप्पणियां