
पूर्वी चम्पारण:- कच्छवा थाना क्षेत्र के विभिन्न अलग-अलग जगहों से स्थानीय पुलिस ने चार पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कैथी नहर के समीप से कैथी गांव का कासी ठाकुर, मंगराव से राजेश सोनार व बेलाढी मोड़ से अमौना निवासी अजय कुमार सिंह व शाहपुर(भोजपुर) के वीरेंद्र सिंह को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। सभी पियक्कड़ को मेडिकल जांच कराने के बाद शराब पीने की पुष्टि होते ही जेल भेज दिया गया है।