हत्या मे वाँछित चार आरोपी गिरफ्तार
कमीशन के लेन देन के मामले मे अपने मित्र की थी हत्या
On
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को पच्चीस हजार रुपए से किया पुरुस्कृत
बाँँदा। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में दिनांक 07.मार्च को बरामद शव की घटना का थाना कोतवाली देहात पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि दिनांक 07.मार्च को थाना कोतवाली देहात के जौरही में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था जिसके संबंध में थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किए जा रहे थे ।
सघन जांच एवं सर्विलांस की मदद से घटना का पुलिस द्वारा अनावरण करते हुए घटना में शामिल आसेन्द्र उर्फ पिँटू पटेल पुत्र राजबहादुर सिँह निवासी कुचारन थाना पहाडी जनपद चित्रकूट राज पटेल पुत्र दिनेश पटेल निवासी पिँडारन थाना मरका जनपद बाँदा रामेश्वर गर्ग पुत्र मिठाई लाल निवासी रगौली थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट वीरेंद्र उर्फ हलाले पुत्र नत्थू गुप्ता निवासी शँकर बाजार थाना कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार कर लिया गया । पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि मृतक मनोज कुमार उर्फ बबली, आसेन्द्र उर्फ पिन्टू, राज पटेल व रामेश्वर गर्ग एक साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक छावनी व कृषि विश्वविद्यालय में केसीसी लोन दिलाने का काम करते थे तथा लोगों से 25% कमीशन लेते थे ।
प्राप्त कमीशन में आसेन्द्र उर्फ पिन्टू व राजपटेल ज्यादा हिस्सा अपने पास रखते थे । इसी बात को लेकर मनोज उफ बबली नाराज था तथा बराबर हिस्से की मांग करता था जिसे लेकर काफी विवाद हुआ । इस पर पिन्टू व राज पटेल ने मनोज को रास्ते से हटाने की योजना बनाई । चूकि मृतक मनोज व रामेश्वर गर्ग काफी अच्छे मित्र थे इसलिए पिन्टू व राज पटेल ने उसे ज्यादा कमीशन का लालच देकर अपनी योजना में शामिल कर लिया तथा दिनांक 06.मार्च की रात्रि के मनोज के उनके किराये के कमरे जरैली कोठी में लाने के लिए कहा ।
योजना के अनुसार समझौता का बहाना कर रामेश्वर, मनोज को लेकर पिन्टू व राज पटेल के कमरे पर पहुंचा जहां पर उन दोनों ने पहले से ही हत्या के लिए 17000 रुपये देकर वीरेन्द्र उर्फ हलाले को बुलाया था । जब मनोज कमरे पर पहुंचा तो सबने मिलकर पूर्व नियोजित तरीके से गमछा से गला कस कर व सिलौटी से सीने में हमला कर उसकी हत्या कर दी तथा शव को बोलेरो के माध्यम से जौरही के पास जंगल में फेंक दिया । पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त गमछा, सिलौटी तथा बोलेरो को बरामद कर लिया गया है । पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्य की सराहना करते हुई पूरी पुलिस टीम को 25 हजार रुपये की इनाम दी गई।
Tags: Banda
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
हाईकोर्ट बार की प्लेटिनम जुबली स्मारिका का विमोचन
11 Dec 2024 23:42:21
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से बुधवार को बार एसोसिएशन की प्लेटिनम जुबली स्मारिका महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद ने...
टिप्पणियां