ट्रंप (trump organization) के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए फिर से मैदान में उतरने की घोषणा के 3 हफ्ते बाद ट्रम्प कॉर्प और ट्रम्प पेरोल ऑर्गनाइजेशन (trump organization) की दो रियल स्टेट कंपनियों को धोखाधड़ी और अधिकारियों को धोखा देने के लिए दोषी करार दिया है.ट्रंप की कंपनी के भंग होने का न्यूयॉर्क कानून के तहत कोई तंत्र नहीं है, जो कंपनी को भंग कर दे.
अपराध में सजा व्यवसाय करने या कर्ज या कांट्रैक्ट हासिल करने की क्षमता पर असर डाल सकती है. डोनाल्ड ट्रंप की कंपनियों के खिलाफ फैसला ऐसे समय पर आया है, जब वे पहले से ही कई मुश्किलों से घिरे हुए हैं.