ग्रामीण बैंक के पूर्व प्रबंधक नरेंद्र बहादुर सिंह ने जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया
प्रतापगढ़। अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद द्वारा प्रतापगढ़ जनपद के मांधाता ब्लाक के गाजीपुर में ठंडक से बचाव हेतु जरूरतमंदों एवं गरीबों को कंबल वितरण शिविर आयोजित किया गया,शिविर में अभाक्षक परिषद के संरक्षक तथा बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक की पूर्व प्रबंधक नरेंद्र बहादुर सिंह ने अपने पौत्र के जन्म दिवस पर 35 जरूरतमंद गरीबों को कंबल वितरण किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अभक्षक परिषद के अध्यक्ष राम लखन सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय का आह्वान किया कि सामाजिक सेवा से जुड़े व्यक्ति संरक्षक नरेंद्र बहादुर सिंह के कार्य से प्रेरणा लेकर इस शीत लहरी में जरूरतमंदों को कंबल वितरण करें,जिससे क्षेत्र का हर गरीब व्यक्ति कंबल पाकर भीषण ठंडक से बचाव कर सके।कार्यक्रम में गाजीपुर,सुजहा तथा आसपास के गांव के जरूरतमंद गरीबों को कंबल वितरण किया गया।इस अवसर पर पूर्व सहायक निदेशक सूचना आरबी सिंह,विनोद सिंह,दिनेश प्रताप सिंह,राजू सिंह,धीरज सिंह,सुभाष सिंह कौशलेंद्र प्रताप सिंह,सुरेश सरोज,विपिन प्रताप सिंह,अनिल,छेदीलाल पटेल,ओमप्रकाश मिश्रा आदि ने कम्बल वितरित किया।संरक्षक नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि इससे पूर्व अभाक्षक परिषद के प्रदेश अध्यक्ष जबर सिंह के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक ग्रामों में 200 जरूरतमंद को कंबल वितरण किया जा चुका है।
टिप्पणियां