नहीं रहे बरहतिर गांव के पूर्व प्रधान राजेंद्र राय
उनके निधन से ग्रामीणों में शोक
जहानागंज, आजमगढ़ । बरहतीर जगदीशपुर गांव के पूर्व प्रधान राजेंद्र राय 74 वर्ष का शनिवार की रात्रि करीब दो बजे बीमारी के चलते निधन हो गया जिसकी खबर से ग्रामीणों सहित क्षेत्रीय लोगो में भी शोक की लहर दौड़ गई और सुबह होते होते उनके आवास पर भारी तादात में लोग जमा हो गए।हर किसी की आंखे नम थी और लोग पूर्व प्रधान के कुशल व्यक्तित्व और अमीर गरीब सबके सुख दुख में उनकी सहभागिता की चर्चा कर रहे थे । क्षेत्र के तमाम गरीब तबके के लोग भी भारी संख्या में उपस्थित थे और सबकी आंखे नम थी उस समय लोग अत्यंत भाउक हो गए जब पूर्व प्रधान के शव को अंतिम यात्रा के लिए वाहन में रखा जा रहा था ।उनकी अंतिम शव यात्रा में लोगो का उमड़ा हुजूम उनके प्रति लोगो के प्रेम को दर्शा रहा था ।लोगो ने अपने प्रिय प्रधान के शव पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। पूर्व प्रधान के निधन पर समाजसेवी संजय राय,सुनील वर्मा,चंद्रशेखर यादव,हरिलाल मिश्रा उर्फ नन्हू बाबा ,राजनाथ राय ,श्यामनरायण राय,शिक्षक नेता कमलेश राय ने गहरा शोक व्यक्त किया। पूर्व प्रधान के पुत्र श्रीप्रकाश राय, चंद्र प्रकाश राय, एवं बेटी गोल्डन सहित तीन संतान है उनका अंतिम संस्कार गाजीपुर के घाट पर किया गया मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र चंद्र प्रकाश राय ने दिया।
टिप्पणियां