
नालंदा। बिहार विधान परिषद् 02 के गया स्नातक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की स्थापना हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष व सचिव के साथ एक बैठक की गई। इस दौरान डीएम ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किसी मतदान केन्द्र में अधिकतम निर्वाचकों की संख्या 1400 होगी। यदि निर्वाचकों की संख्या इससे अधिक होती है तो सहायक मतदान केन्द्र बनाये जायेंगे। इसी के आलोक में गया स्नात्तक निर्वाचन क्षेत्र में 8 सहायक मतदान केन्द्रों का गठन भी किया गया है। साथ हीं सभी सहायक मतदान केन्द्रों की स्थापना मूल मतदान केन्द्र स्थल व भवनों में हीं किया गया है। जबकि जिन मतदान केन्द्रों में 1400 से अधिक निर्वाचक नहीं हैं वहां कोई सहायक मतदान केन्द्र नही बनाया गया है।
बैठक के दौरान उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्षों व सचिवों से डीएम ने मतदान केन्द्रो के गठन के संबंध में विचार-विमर्श भी किया। जहां राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि इन्ही मतदान केन्द्रों में पहले भी विधान परिषद् निर्वाचन होते रहे है। जिससे हम सभी अवगत हैं। वही जनप्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केन्द्र भूतल पर अवस्थित है। कोई भी मतदान केन्द्र प्राईवेट भवन, धार्मिक स्थल, पुलिस स्टेशन, अस्पताल आदि में स्थापित नहीं किया गया है। मौके पर एनसीपी जिलाध्यक्ष आशुतोष सिंह, भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष अशोक साह, जनता दल यूनाईटेड के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष प्रतिनिधि शमशुल हक अंसारी, भारतीय कम्प्युनिष्ट पार्टी के जिला सचिव राम अवतार पासवान, सत्तार अंसारी, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के विनोद कुमार सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस के सुनिल तिवारी एवं बहुजन समाज पार्टी के संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।