वाहन चलाते समय यातायात नियमों का करे पालन - दीपक राठौर
जिंदगी बचाते है यातायात नियम, इनका पालन जरूर करे!
On
जंगबहादुरगंज-खीरी। ठंड के मौसम ने पूरी तरीके से करवट ले ली है सड़को पर भी कोहरे और ठंडे मौसम का प्रकोप देखने को मिल रहा है।बदलते मौसम के साथ-साथ सड़क दुर्घनाएं भी बढ़ गई है जिसको लेकर खीरी पुलिस रात में चौराहों व सड़को पर चुस्त नजर आती है। गौरतलब हो कि मीडिया के माध्यम से पसगवां कोतवाली प्रभारी उप निरीक्षक दीपक राठौर ने बताया कि कभी- कभी लापरवाही से वाहन चलाना लोगो को महंगा पड़ जाता है।बाइक पर हेलमेट न लगना,तेज रफ्तार से वाहन चलाना,कार चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग न करना हादसों की वजह बन रही है इसीलिए वाहन चलाते समय यातायात नियम का पालन जरूर करे, कोहरे में वाहन चलाते समय अपने वाहन की गति को सीमित रखे और अपनी ही दिशा में वाहन चलाये।
फोरविलर से सफर करते वक्त अपने गाड़ी के शीशे को भी थोड़ा खोले रखे वाहन की लाइट लो बीम मोड़ पर रखे कोहरे में ड्राइविंग करते वक्त समय समय पर वाइपर का प्रयोग करे ज्यादा कोहरे में अनावश्यक सफर करने से बचे और वाहन को सूनसान जगह पर न खड़ा करे पेट्रोल पंप ढाबा पुलिस पिकेट पर ही वाहन को खड़ा करे हेलमेट को पहनकर बाइक को चलाये।इसके साथ ही उन्होंने पुलिस गश्त के बारे में बताया कि रात में कोतवाली क्षेत्र के चौराहो पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी रहती है इसके साथ साथ जे बी गंज चौकी जो कि हाइवे से सटी चौकी है तो इसको लेकर चौकी प्रभारी को भी अलर्ट रहने के लिए निर्देश दिए है।रात में पुलिस गस्त का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
Tags: Lakhimpur Kheri
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
16 Jul 2025 13:43:45
कोलकाता । आईआईएम जोका परिसर में एक युवती के साथ कथित दुष्कर्म के मामले में जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही...
टिप्पणियां