
सुल्तानपुर । सूर्य (inundation) की उपासना के महापर्व डाला छठ को गंगा गोमती सीताकुंड घाट पर महिलाओं ने की पूजा पूजा देखने के लिए उमड़ी घाट पर हजारों की भीड़ पति व पुत्र के दीर्घायु होने की (inundation) करती है कामना डाला छठ पर्व पर रविवार को लोगों ने घर में विशेष पूजा कर गंगा गोमती सीताकुंड घाट पर महिलाओं ने सूर्य भगवान को दिया अरघ 36 घंटे तक निर्जल व्रत रखी महिलाएं विधि विधान से अस्ताचल सूर्य भगवान की करती हैंआराधना।