एफएलसी कार्य 1 दिसंबर से होगा आरंभ, डीईओ ने तैयारियों का किया निरीक्षण

एफएलसी कार्य 1 दिसंबर से होगा आरंभ, डीईओ ने तैयारियों का किया निरीक्षण

 

बदायूँ। जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थित एवं गोदाम में सुरक्षित ईवीएम मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) का कार्य की तैयारियों का जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल के साथ निरीक्षण किया। एफएलसी कार्य 1 दिसंबर से आरंभ हो जाएगा जो 20 दिसंबर तक चलेगा।

बता दें कि एफएलसी का कार्य हैदराबाद से आए भारत निर्वाचन आयोग के अधिकृत इंजीनियर्स की टीम द्वारा किया जाएगा तथा एफएलसी के कार्य के समय ईवीएम के जनपद स्तरीय समस्त मास्टर ट्रेनर व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां जैसे वेरीकैटिंग, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, एफएलसी करने वाले समस्त कर्मचारियों के लिए आईडी कार्ड, प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा की स्थापना, निर्वाचन आयोग को सीधी वेब कास्टिंग के लिए समस्त आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। डीएम ने तैयारियों का निरीक्षण कर इसकी समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि एफएलसी कार्य में जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी की ड्यूटी लगाई जाए, पूरा पर्यवेक्षण एवं एफएलसी कार्य उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश पटेल के निर्देशन में होगा।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां