फ्लैग मार्च निकाल अराजक तत्वों को माहौल न बिगड़ने का दिया संदेश
सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तैयारी के बीच नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है जिसके तहत पुलिस और पैरामिलिट्री के जवानों ने फ्लैग मार्च निकालकर के सुरक्षा का एहसास कराया साथ ही साथ अराजक तत्वों को माहौल न खराब करने का संदेश दिया। नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है पुलिस आगामी चुनाव के दृष्टिगत अपराधियों व अराजक तत्वों पर नजर रखे हुए हैं ऐसे में सीएए कानून लागू होने के बाद पुलिस प्रशासन और सक्रिय हो गया है। इस दौरान क्षेत्राधिकार रामनगर आलोक पाठक व थाना अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार यादव ने कस्बा बदोसराय में पैरामिलिट्री जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकालते हुए सुरक्षा व्यवस्था का एहसास कराया साथ ही साथ लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्व हैं उनको आप सभी चिन्हित करें पुलिस उनके खिलाफ शख्त कार्रवाई करेगी।
टिप्पणियां