समावेशी शिक्षा हेतु नोडल टीचर्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण
बदायूं। कादरचौक में चतुर्थ दिवस का आगाज़ नोडल टीचर्स ने प्रार्थना कर किया। समग्र शिक्षा राज्य परियोजना के अंतर्गत समावेशी शिक्षा नोडल टीचर प्रशिक्षण मॉड्यूल भाग -1 और भाग -2 का वितरण नोडल टीचर्स को किया गया। मास्टर ट्रेनर सुरेश मिश्रा ने सत्र में बताया कि बहु दिव्यांग बच्चों का कक्षा प्रबंधन और विद्यालय जाने वाले बहु दिव्यांग बच्चों में आने वाली समस्याओं का निस्तारण कैसे हो। मास्टर ट्रेनर संतोष राय ने सत्र में दिव्यांग बच्चों के शैक्षिक पुनर्वास हेतु उपलब्ध कराई जाने वाली अनेक सुविधाओं और बच्चों के नियमित उपस्थिति ठहराव एवं शैक्षिक सपोर्ट हेतु पेरेंट्स काउंसलिंग के संबंध में समझ विकसित करना पर चर्चा की गई। मास्टर ट्रेनर इंदल कुमार ने सत्र में दृष्टि दिव्यांग, श्रवण दिव्यांग, बौद्धिक दिव्यांग एवं विशिष्ट अधिगम दिव्यांग बच्चों की शिक्षा में सूचना एवं संप्रेषण तकनीकी के अनुप्रयोग पर वार्ता की। अंत में राष्ट्रगान हुआ। प्रशिक्षण में जॉनी भास्कर, समीर साहिल, जमीर अहमद, पारुल शर्मा, अनीस अहमद खान, विशाल सक्सेना, साकिब हुसैन, अंकित नारंग, अजमल, ललित कुमार महेश्वरी, निहाल उद्दीन, मोनिका शर्मा, अंजुम बी, विपिन प्रताप सिंह मौर्य, राजा अहमद, गुलाब सिंह यादव, योगेश कुमार शर्मा, सुभाष, मोहम्मद नावेद, शिव कुमारी शाक्य, जावेद हैदर, प्रेम सिंह, अहमद मियां, धर्मवीर सिंह गौतम आदि नोडल शिक्षक उपस्थित रहे।
टिप्पणियां