सोशल ऑडिट टीम के प्रशिक्षित एवं अप्रशिक्षित सदस्यों के एनएसएपी ऑडिट विषयक पांच दिवसीय जनपदस्तरीय प्रशिक्षण सत्र का हुआ शुभारम्भ
अलीगढ़। जिला ग्राम्य विकास संस्थान, धनीपुर में शुक्रवार को सोशल ऑडिट टीम के प्रशिक्षित एवं अप्रशिक्षित सदस्यों के एनएसएपी ऑडिट विषयक पांच दिवसीय जनपदस्तरीय प्रशिक्षण सत्र का शुभारम्भ उपायुक्त मनरेगा दीनदयाल वर्मा एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ0 प्रियंका शर्मा के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। उपायुक्त मनरेगा द्वारा सोशल ऑडिट कोर्डिनेटर के साथ उनके द्वारा पूर्व में किए गए सोशल ऑडिट की समीक्षा की गयी और ऑडिट करते समय, ऑडिट की बारीकियों एवं किन-किन मुख्य बातों की सावधानी रखनी चाहिए, इसकी विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त मनरेगा जॉब कार्ड धारकों के लिए पात्रता एवं मस्टरोल आदि का ऑडिट करते समय बरती जाने वाली सावधानियों से भी अवगत कराया गया। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ0 प्रियंका शर्मा ने बताया कि विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों में विकासखण्ड अकराबाद, अतरौली, बिजौली, चण्डौस, गंगीरी, इगलास, गौण्डा, खैर, टप्पल, जवां, लोधा एवं धनीपुर की ऑडिट टीम के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सोशल ऑडिट टीम के प्रशिक्षित, अप्रशिक्षित सदस्यों के एनएसएपी ऑडिट विषयक पॉच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा ब्लॉक अकराबाद, अतरौली बिजौली एवं चण्डौस की ऑडिट टीम के सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण का अगला सत्र 12 जून से प्रारम्भ किया जाएगा।
टिप्पणियां