तीन करोड़ के गांजा सहित पांच गिरफ्तार
बांदा। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे थाना गिरवां व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने अंतर्राज्यीय अवैध गांजा तस्कर गिरोह का भण्डाफोड़ कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लगभग तीन करोड़ रुपये कीमत का गांजा बरामद हुआ है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग गिरवां थाना क्षेत्र के पतौरा गांव मोड़ के पास अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करने की योजना बना रहे हैं। जानकारी के बाद पुलिस ने छापा मारकर इन्हे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के पास से 620 किलोग्राम सूखा गांजा बरामद हुआ है साथ ही गांजा मे प्रयुक्त डीसीएम आयशर ट्रक व परिवहन मे प्रयोग की जाने वाली बोलेरो तथा पांच मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। कड़ाई से पूंछताछ करने पर मुख्य आरोपी अरूण व मनीष ने बताया कि उड़ीसा से बिहार व मध्य प्रदेश के रास्ते अवैध गांजा की खेप लाते हैं। प्रदीप, नागेन्द्र, नत्थू यादव व नत्थू का पुत्र मंगल यादव इसे बांदा तथा आस-पास के जिलों मे इसकी बिक्री करते हैं। वांछित आरोपी मंगल यादव की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
गिरफ्तार आरोपियों मे अरूण उर्फ पवन शिवहरे पुत्र श्यामलाल थाना बबेरू, मुनेष उर्फ मनीष पाल पुत्र निर्भय पाल थाना रकसा जनपद झांसी, नत्थू यादव पुत्र रामआसरे, मवई बुजुर्ग कोतवाली नगर, नागेन्द्र सिंह पुत्र मोती सिंह निवासी मौरेना अलीगढ़ व प्रदीप कुमार नाई थाना मझगवां हमीरपुर हैं जबकि मामले मे वांछित मंगल यादव ग्राम मवई कोतवाली नगर की पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों पर अन्य थानों मे भी अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे गिरवां थाना प्रभारी राकेश कुमार तिवारी, उप निरीक्षक राधाकृष्ण तिवारी प्रभारी सर्विलांस व पुलिस टीम शामिल रही।
टिप्पणियां