पुलिस लाइन में खुला पहला साइबर थाना

 

बदायूं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार जिले में साइबर अपराध रोकने के लिए साइबर थाना खोला गया है। पुलिस लाइन में अभी अस्थाई तौर पर थाना बनाया गया है। जबकि इसे स्थाई बनाने के लिए पुरानी चांदमारी की जगह चिन्हित की गई थी। बुधवार शाम एसएसपी डा. ओपी सिंह ने इस थाने में स्टाफ भी नियुक्त कर दिया है। उन्होंने साइबर थाने का प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह को बनाया है। जबकि थाने में हजरतपुर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुमित शर्मा को भी तैनात किया है। इसके अलावा एक कंप्यूटर आपरेटर नन्हे सिंह, हेड कांस्टेबल जयपाल सिंह, राकेश कुमार, सिपाही शुभम पाल, पंकज कुमार और महिला आरक्षी गुंजन शर्मा को तैनात किया है।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां