सुनील हत्याकांड में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
By Bihar
On
सुनील हत्याकांड को 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है। खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस संबंध में मनेर थानाध्यक्ष संजय शंकर ने बताया कि मृतक सुनील कुमार के पिता कृष्णा कुमार साव के लिखित आवेदन पर अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में घटना का कोई कारण नहीं बताया गया है। मृतक के पिता ने बताया कि हमारे पुत्र सुनील कुमार के साथ किसी के साथ कोई विवाद नहीं था। वह एक दिन पहले घर से बाजार के लिए निकला हुआ था। दूसरे दिन ही हम लोगों को ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि मनेर थाना के बांध के पास नवनिर्मित बाउंड्री में शव पड़ा हुआ है। हम लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तो पहचान पाए । मनेर नगर पार्षद भूपेंद्र कुमार ने कहा कि सुनील हत्याकांड में जो भी लोग दोषी हैं उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए एवं पीड़ित परिजनों को न्याय मिलना चाहिए । हालांकि हत्या कब और कैसे हुई है यह जांच का विषय है। मनेर थानाध्यक्ष संजय शंकर ने बताया कि हत्या का प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। पुलिस तफ्तीश में जुटी है व मोबाइल का सीडीआर खंगाल रही है ताकि पता चल सके की कौन-कौन इसमें हत्या में शामिल है। क्योंकि मोबाइल ही तुर्क का पत्ता साबित हो सकता है। बताते चलें कि बुधवार को दिनदहाड़े मनेर थाना क्षेत्र के बांध के पास अज्ञात अपराधियों ने सुनील कुमार नामक व्यक्ति कि ईंट पत्थर से कुच-कुच कर निर्मम हत्या कर दी थी । हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया जायेगा।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
15 Jul 2025 22:34:43
30 रक्तदानियों ने किया रक्तदान सीतापुर (तरुण मित्र)हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड ने जिलेवार रक्तदान शिविर आयोजित कर पूरे भारत में...
टिप्पणियां