शामली में किसान दिवस का आयोजन

शामली में किसान दिवस का आयोजन

शामली - विकास भवन शामली के सभागार में  मुख्य विकास अधिकारी श्री  विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आज किसान दिवस का आयोजन किया गया। आयोजित किसान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों की समस्याओं को सुनते हुए उनका निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। आयोजित किसान दिवस में उप कृषि निदेशक शामली द्वारा पिछले किसान दिवस जो कॉधला ब्लाक पर आयोजित हुआ था में 10 विभागों की 17 शिकायत आयी थी जिनमें से 09 विभागों की 16 शिकायतों का निस्तारण कर लिया गया इस विषय में जानकारी दी गयी तथा समाधान / आख्या केसम्बन्धित शिकायत कर्ता को दी गयी। आयोजित किसान दिवस में डा०सन्दीप चौधरी अध्यक्ष के०वी०के जलालपुर ने बंसत कालीन गन्ने की बुवाई की वैज्ञानिक तकनीक भूमि प्रबन्धन के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
 
श्री सतेन्द्र मान,जिला उद्यान अधिकारी शामली ने ड्रीप सिचाई के विषय में बताया तथा सरकार के द्वारा दिये जा रहे अनुदान के विषय में जानकारी दी। श्री अंकित गर्ग प्रतिनिधि नेडा ने पी०एम०कुसुम योजना घटक सी-1 योजना में कृषकों के नलकूपों पर सौर उर्जा संयन्त्र पर 90 प्रतिशत अनुदान के बारे में जानकारी दी। श्री महेन्द्र सिंह प्रगतिशील कृषक कैराना ने मसरूम की खेती के बारे में जानकारी दी। श्रीमति प्रज्ञा शर्मा जिला खाद्य विपणन अधिकारी शामली ने कृषकों को अवगत कराया कि सरकारी क्रय केन्द्रों पर गेहूँ विक्रय करने के लिए कृषकों को पंजीकरण कराना होगा।
 
जिसे किसी भी जनसेवा केन्द्र पर कराया जा सकता है। श्री जावेद जंग प्रगतिशील कृषक कांधला ने राजवाह फैजलपुर में पानी छोडने की मांग की। श्री कुलदीप पवांर प्रगतिशील कृषक ने शिकायत की कि फसल में सिंचाई के समय राजवाह गौगवान में पानी नहीं आता इस रजवाह में पानी छोड़ने की कृपा करे। श्री विदेश मलिक प्रगतिशील कृषक चूनसा ने शिकायत की कि नये हाईवे बनाने के लिए चल रहे मिट्टी के भरे ओवर लोड़ डप्पर बुटराड़ा लोई नहर की पटरी तथा कुडाना से भौराकला सड़क को खराब कर रहे है। इन्हें रोका जाये। श्री योगेन्द्र सिंह प्रगतिशील कृषक तलवा माजरा ने शिकायत की कि कुछ दबंग व्यक्तियों ने तालाब पर अतिक्रमण कर रखा है उसे हटवाया जाये।
 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी ने विभागीय अधिकारी को समस्या के निदान के निर्देश दिए जिससे कृषको को कठिनाई ना हो तथा कृषको को आश्वासन दिया की आपकी शिकायतों का हर सम्भव निस्तारण किया जायेगा। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक प्रमोद कुमार, द्वारा उपस्थित कृषकों व अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया व समापन की घोषणा की। आयोजित किसान दिवस में उप कृषि निदेशक शामली प्रमोद कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी शामली डा० सी०बी०कश्यप, जिला कृषि रक्षा अधिकारी अमित कुमार तथा अन्य सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा कृषक प्रतिनिधि, पप्पू मलिक, कुलदीप पवाॅर, विदेश मलिक, योगेन्द्र सिंह, अमरदीप पवार, सतेन्द्र अक्षय देशवाल आदि उपस्थित रहे।
 
 
Tags: Shamli

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

लोक अदालतें आज, आपसी समझौते से होगा प्रकरणों का निराकरण लोक अदालतें आज, आपसी समझौते से होगा प्रकरणों का निराकरण
नई दिल्ली। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के दिशा-निर्देशानुसार आज (शनिवार को) देश भर के सभी जिलों में साल...
किसानों का दिल्ली कूच आज, अंबाला में इंटरनेट सेवा बंद
सीरिया से चार नागरिक स्वदेश लौटे, भारत सरकार का आभार जताया
बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन, यूपी में लुढ़का पारा, शीतलहर पर IMD ने किया अलर्ट
जेल से रिहा हुए अल्लू अर्जुन, पिता के साथ पिछले गेट से निकले घर
प्राकृतिक खेती में ही है भविष्य, इससे स्वस्थ रहेगी धरती और हम
डॉ. वीरेन्द्र स्वरुप इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज ने पूर्व छात्राओं को किया सम्मानित