किसान मेला व संगोष्ठी का हुआ आयोजन

उन्नत खेती से आय को बढ़ा सकते हैं किसान : सीडीओ

किसान मेला व संगोष्ठी का हुआ आयोजन

ललितपुर। रामनगर स्थित कल्याण सिंह सभागार में जिला औद्यानिक मिशन योजनान्तर्गत दो दिवसीय किसान मेला-संगोष्ठी का आयोजन किया गया। राज्यमंत्री मनोहर लाल, विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेश टोंटे व मुख्य विकास अधिकारी के.के. पाण्डेय ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। केवीके वैज्ञानिक दिनेश तिवारी द्वारा विभिन्न फसलों के अधिक उत्पादन हेतु पोषक तत्व प्रबंधन के साथ-साथ जल प्रबंधन व सिंचाई की विधियों पर प्रकाश डाला। श्रीअन्न की उपयोगिता स्पष्ट करते हुये उन्होंने इनके उपयोग को बढ़ावा देने का आहावन किया। डा.अनुज गौतम द्वारा पशुपालन में बरती जाने वाली सावधानियां, सामान्य बीमारियों से बचाव के उपाय व दुधारू पशुओं के पोषण पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया।

डा.सरिता यादव द्वारा महिलाओं कों विभिन्न प्रकार के व्यंजनों में पौष्टिकता के स्तर को बढ़ाने की विधियों पर विस्तृत चर्चा की गयी। अन्य वक्ताओं ने विभिन्न विभागीय योजनाओं के माध्यम से किसानों की आमदनी बढ़ाने हेतु सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर जानकारी दी गयी। मत्स्य अधिकारी आर.पी.भारती ने मत्स्य पालन पर जोर देते हुये किसानों की आमदनी बढ़ाने में इसके योगदान को रेखांकित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने उद्यान विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे आम, अमरूद, आंवला आदि का रोपण, पुष्प उत्पादन हेतु किये जा रहे प्रयास को बताया। राज्यमंत्री द्वारा किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में सरकार के प्रयासों की जानकारी दी गयी। सदर विधायक ने किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण व विभागीय कार्यक्रमों को पूर्ण निष्पक्षता के साथ लागू करने हेतु निर्देशित किया।

सीडीओ के.के. पाण्डेय ने किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में श्रीअन्न की खेती को बढ़ावा देने, खेती के साथ-साथ पशुपालन व औद्यानिक फसलों को अपनाने का आहवन किया गया। अपर कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा विभागीय योजनाओं को बताया। उद्यान निरीक्षक देवेन्द्र सिंह पाल ने विभाग में संचालित पर ड्रॉप मोर क्रॉप माइक्रोइरीगेशन योजना की जानकारी दी गयी व सूक्ष्म सिंचाई पद्धति अपनाने हेतु इसले लाभ बताये गये। उद्यान निरीक्षक रंजीत यादव द्वारा राज्य औद्यानिक मिशन योजनान्तर्गत संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी तथा कृषकों से खरीफ प्याज बीज प्राप्त करने हेतु आहवन किया गया। उद्यान निरीक्षक शफीक मंसूरी द्वारा जनपद में संचालित अनुसूचित जाति/जन जाति क्षेत्र में औद्यानिक विकास योजना के कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी। मौके पर पहाड़सिंह यादव, बाबूलाल दुबे एवं ऊदल सिंह पटेल द्वारा भी अपने अपने विचार व्यक्त किये।

 
 
Tags: Lalitpur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

वैदिक इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा की मौत, जांच में जुटी पुलिस  वैदिक इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा की मौत, जांच में जुटी पुलिस 
रायगढ़। जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेलपाली स्थित वैदिक इंटरनेशनल स्कूल हॉस्टल की छात्रा की आज साेमवार काे अचानक मौत हो...
चक्रवाती तूफान ‘फेंजल’ की वजह से  छत्तीसगढ़ के कई जिलों में  हल्की बारिश
अनियंत्रित हाईवा सड़क किनारे घर पर पलटी, दबकर महिला की मौत
न्यूयॉर्क काउबॉयज ने जीता यूएसपीएल सीजन 3 का खिताब 
राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने बेटे हंटर को बिना शर्त माफी दी
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समधी मासाद बौलोस को  मध्य पूर्व मामलों का सलाहकार नामित किया
लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 248 अंक लुढ़का