
पत्रकार नगर, खगडिया। मध्य विद्यालय मथुरापुर खगड़िया के श्रीमती मंजू कुमारी वरीये शिक्षिका आज 31 जनवरी 2023 को सेवा निवृत्त हो गए। सेवानिवृत्ति के इस पल में मध्य विद्यालय मथुरापुर के शिक्षक शिक्षिका एवं अष्टम वर्ग के छात्र छात्राओं के द्वारा मंजू मैडम के विदाई समारोह का सफल आयोजन किया गया जिसमें शारीरिक शिक्षक सह सदर प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार प्रभारी प्रधानाध्यापक विवेकानंद चौरसिया सदर प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार संघर्ष पटेल कामेश कुमार पंकज कुमार चौरसिया शीतल मैडम मीरा मैडम नीतू मैडम मोहम्मद नकीव उद्दीन प्रीतम कुमार आदि विदाई समारोह में भाग लिये। वही वक्ताओं ने मंजू कुमारी वरिय शिक्षक के बारे में अपने अपने विचार व्यक्त किए । उक्त जानकारी सोशल मीडिया प्रभारी सुनील कुमार,बीपी एनपीएसएस मूल खगड़िया ने दी।