हॉस्पिटल में ही बना दिया फर्जी लोहा ट्रेंडिंग फर्म कार्यालय
कई करोडों की हुई कर चोरी
मुज़फ्फरनगर । शहर के व्यस्ततम चौराहे पर स्थित राम कृष्ण हॉस्पिटल के अन्दर ही लोहा ट्रेडिंग का कार्यालय बना कर कई करोडों की कर चोरी कर ली । राज्य जी एस टी द्वारा छाप मारने पर चोरी का पता चला ।राज्य जी एस टी के उपायुक्त विशेष अनुसंधान शाखा विवेक मिश्र ने बताया कि शहर के बालाजी चौक पर स्थित रामा कृष्णा हॉस्पिटल के अहाते में केंद्रीय जी एस टी में रजिस्ट्रेशन करा कर लोहा ट्रेडिंग का कार्यालय खोला गया ।ये कार्यालय फरवरी 23 में शुरू हुआ ।जबकि हॉस्पिटल के बाहर लोहा उतारने व लादने की जगह भी नहीं है।मजे की बात यह है कि दस महीने में फर्म द्वारा राज्य जी एस टी में कोई कर जमा नहीं किया गया ।जबकि इस दस माह में फर्म द्वारा कई करोड़ो का खरीद बिक्री दिखाया गया है।विवेक मिश्र ने बताया कि विभाग के 6 अधिकारियों द्वारा फर्म के कागजों की जांच की जा रही है ।जांच के उपरांत ही कितना कर जमा कराया जाना है ।इसका आंकलन हो पायेगा ।
टिप्पणियां