गेहूँ क्रय नियंत्रण कक्ष की स्थापना
On
बिजनौर- 30 मार्च 2024-अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व /प्रभारी अधिकारी (गेहूँ खरीद),बिजनौर अरविन्द कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में शासनादेश दिनांक 29 फरवरी, 2024 के अनुपालन में केन्द्रीकृत प्रणाली के अन्तर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत निर्गत गेहूँ क्रय नीति के प्रस्तर-28.1 के अनुसार गेहूँ खरीद कार्य के अनुश्रवण एवं समीक्षा के लिए जिला स्तर पर जिला खरीद अधिकारी के पर्यवेक्षण में एक खरीद नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जानी है।
उन्होंने बताया कि उक्त के अनुपालन में कार्यालय जिला खाद्य विपणन अधिकारी, बिजनौर में खरीद नियंत्रण कक्ष की स्थापना करते हुये,
जिसमें निम्नवत् कर्मचारियों कर्मचारी का नाम शुभम कुमार पदनाम कनिष्ठ सहायक जिनका मोबाईल नम्बर 8057617958 एवं आशु कुमार विपणन सहायक मोबाईल नम्बर 8859844615 की ड्यूटी लगायी जाती है उन्होंने यह भी बताया कि उक्त खरीद नियंत्रण कक्ष कार्य दिवसों में कार्यालय समय मे सक्रिय रहेगा। इसके अतिरिक्त रविवार व राजपत्रित अवकाशों को छोडकर अन्य अवकाश के दिनों में भी प्रातः 10.00 बजे से अपरान्हः 01.00 बजे तक क्रियाशील रहेगा। कक्ष की ई-मेल आई०डी० [email protected] है। उन्होंने बताया कि उक्तानुसार तैनात किये गये कार्मिकों द्वारा गेहूँ क्रय के सम्बन्ध मे प्राप्त शिकायतों पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही की जायेगी।
एसपी ने किया मतदान का निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक, नीरज कुमार जादौन द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 के दृष्टिगत नगीना लोकसभा क्षेत्र की धामपुर विधानसभा के थाना शेरकोट क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण कर सभी व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कराये जाने के सम्बंध में संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल उपजिलाधिकारी धामपुर श्रीमती रितु चौधरी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।
Tags: Bijnor
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
16 Jul 2025 13:43:45
कोलकाता । आईआईएम जोका परिसर में एक युवती के साथ कथित दुष्कर्म के मामले में जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही...
टिप्पणियां