बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही सोहम शाह की फिल्म 'क्रेजी'

बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही सोहम शाह की फिल्म 'क्रेजी'

अभिनेता सोहम शाह की फिल्म 'क्रेजी' 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन पहले दिन से ही यह बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। निर्माताओं को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही। महज 4 दिनों में इसकी कमाई लाखों में सिमट गई है। अब 'क्रेजी' के चौथे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो अब तक की सबसे कम कमाई दर्ज कर रहे हैं।   बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'क्रेजी' ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार को सिर्फ 75 लाख रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। फिल्म ने धीमी शुरुआत करते हुए पहले दिन 1 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन इसने 1.35 करोड़ रुपये जुटाए, जबकि तीसरे दिन इसका कलेक्शन 1.4 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, चौथे दिन की गिरावट ने इसकी बॉक्स ऑफिस पर स्थिति को और कमजोर कर दिया है।

'क्रेजी' में सोहम शाह एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जो अपनी बेटी के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। फिल्म में उनका किरदार अभिमन्यु सूद का है, जिसकी बेटी का अपहरण हो जाता है। उसे बचाने के लिए अभिमन्यु 5 करोड़ रुपये का इंतजाम करता है और इस दौरान उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। फिल्म के प्रमोशन के तहत एक खास ऑफर भी दिया जा रहा है। दर्शकों को 'क्रेजी' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त मिल रही है। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए टिकट बुकिंग के दौरान 'CRAZXY' कोड का इस्तेमाल करना होगा।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का आयोजित हुआ रक्तदान शिविर हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
30 रक्तदानियों ने किया रक्तदान सीतापुर (तरुण मित्र)हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड ने जिलेवार रक्तदान शिविर आयोजित कर पूरे भारत में...
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी को लिखा पत्र, ग्रामीण सफाईकर्मियों की मांगों को लेकर उठाई आवाज
जौनपुर लाइन बाजार थाना इलाके में रहने वाले बीटेक छात्र की करंट लगने से मौत
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस सतर्क
नागालैंड यूनिवर्सिटी के डीन पर सीबीआई का शिकंजा
हिमाचल के पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह करेंगे अंगदान
यूपी में संभव अभियान 5.0 का शुभारंभ