'छावा' का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम, दो हफ्ते में कमाए 398.25 करोड़

'छावा' का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम, दो हफ्ते में कमाए 398.25 करोड़

विक्की कौशल अभिनीत फिल्म 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। इस फिल्म को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। 'छावा' के कई शो भी हाउसफुल रहे हैं। 'छावा' 14 फरवरी को दुनिया भर में रिलीज हुई। हालांकि, 2 हफ्ते बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है। छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित इस ऐतिहासिक फिल्म ने भारी मुनाफा कमाया है। हालांकि, रिलीज हुए दो सप्ताह हो गए हैं, लेकिन दर्शकों का उत्साह कम नहीं हुआ है। अब फिल्म का दो हफ्ते का कलेक्शन सामने आ गया है।

फिल्म 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। स्क्रीनिंग से पहले ही फिल्म के सभी शो हाउसफुल थे। इसके अलावा फिल्म 'छावा' 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। छावा ने अब तक कई नए रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग में 5 लाख टिकटें बिक गईं। इससे अकेले 13.70 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। फिल्म का बजट 130 करोड़ है। वर्ष 2025 की शुरुआत बॉलीवुड ने 'छावा' के साथ जोरदार तरीके से की है। सैकनिलक की रिपोर्ट के मुताबिक 'छावा' ने रिलीज के 14वें दिन 12 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 398.25 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म ने 'स्त्री-2', 'दंगल', 'पठान', 'गदर-2' और 'जवान' फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म 'छावा' में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं। रश्मिका मंदाना रानी येसुबाई की भूमिका निभा रही हैं। लक्ष्मण उटेकर ने 'छावा' का निर्देशन किया है और फिल्म में अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी भी हैं।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जनपद में किसान कांग्रेस के नेताओं का जमावड़ा 13 जुलाई को जनपद में किसान कांग्रेस के नेताओं का जमावड़ा 13 जुलाई को
बस्ती - उ.प्र. किसान कांग्रेस पूर्वी जोन के चेयरमैन रामभवन शुक्ल का पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं द्वारा 13 जुलाई को भव्य...
जींद : आढ़तियों व किसानों की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी
विद्यालयों में छात्र संसद का गठन उनके सर्वांगीण विकास का अभिन्न अंग : शीतला गौड़
जींद : पौधारोपण अभियान चलाएगी सर्व जातीय दाडऩ खाप
झारखंड श्रमिक संघ महिला मोर्चा का गठन, गीता बनीं अध्यक्ष
उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले छह पुलिसकर्मी कांस्टेबल ऑफ दी मंथ अवार्ड से सम्मानित
बौद्ध गुरु दलाई लामा दो साल बाद लद्दाख यात्रा पर रवाना, डेढ़ माह का रहेगा यह दौरा