सोशल मीडिया पर ‘परी’ ने मचाया धमाल
मेरी क्रिसमस मूवी में कैटरीना कैफ की बेटी का निभा रही भूमिका
लखनऊ। बाल कलाकार परी शर्मा सोशल मीडिया पर धमाल मचाया है। यही वजह है कि उन्हें मेरी क्रिसमस मूवी में बड़े कलाकार के साथ काम करने का मौका मिला है। परी के इंस्टग्राम पारा 16 हजार से अधिक फॉलोवर्स है। मेरी क्रिसमस में परी शर्मा का नाम एनी बताया जा रहा है। सबसे बड़ी खासबात यह है कि छह साल परी शर्मा 24 से ज्यादा टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं।
परी शर्मा एक भारतीय बाल कलाकार हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा और टेलीविजन धारावाहिक के लिए जानें जाती हैं। परी शर्मा ने मात्र सात साल की उम्र में एक टीवी विज्ञापन से अपने करियर की शुरूवात की थी और बाद में उन्होंने कई टीवी विज्ञापनों, टीवी धारावाहिकों, फिल्मों और वेब सीरीज के लिए चुना गया। उन्होंने फिल्म मेरी क्रिसमस में युवा शीर्षक चरित्र भूमिका निभाई है और आगामी वेबसीरीज यार दोस्त में मुख्य भूमिका निभाई है। 2021 में परी शर्मा ने एक म्यूजिक वीडियो में भी मुख्य किरदार निभाया।
परी शर्मा (एनी) जो मेरी क्रिसमस मूवी में कैटरीना कैफ की बेटी का किरदार निभा रही है। चाइल्ड एक्टर परी शर्मा इससे पहले एमेजन मिनी की वेब सीरीज स्लम गोल्फ और काला में नजर आए है। परी शर्मा पांच साल की उम्र से काम कर रही हैं। परी शर्मा कई टीवी सीरियल, एड फिल्म में नजर आ चुकी हैं। परी शर्मा ने अभी तक तीस से अधिक एड फिल्म, पांच से ज्यादा टीवी सीरियल और वेब सीरीज में काम किया है। आठ नवम्बर 2016 को जन्में परी शर्मा मुंबई में पले-बड़े हैं।
टिप्पणियां