राम वनगमन मार्ग की सुंदरता में बाधक बन रहे अतिक्रमणकारी
अयोध्या के मार्ग पर राम वनगमन मार्ग पर अतिक्रमण पर प्रशासन का नगर क्षेत्र में जमकर बुलडोजर गरजा। लेकिन ग्रामीण अंचल में प्रशासन बुरी तरह फेल हुआ है।
सुल्तानपुर। अयोध्या के मार्ग पर राम वनगमन मार्ग पर अतिक्रमण पर प्रशासन का नगर क्षेत्र में जमकर बुलडोजर गरजा। लेकिन ग्रामीण अंचल में प्रशासन बुरी तरह फेल हुआ है। यही कारण है कि काशी-अयोध्या मार्ग पर दुकानदारों ने दुकानें सजाकर बुरी तरह अतिक्रमण कर रखा है लेकिन इसे अबतक हटाया नहीं गया।
वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर अयोध्या जाने वाले रास्ते की पटरियों पर महा अतिक्रमण है। वाराणसी हाइवे पर स्थित भदैंया ब्लॉक मुख्यालय के दोमुहा चैराहे से रामनगरी अयोध्या जाने को मार्ग निकलता है। इसी चैराहे पर हाइवे की पटरी पर चार दुकानदार स्थायी निर्माण कर सड़क किनारे सब्जी व किराना दुकान का सामान रखकर रास्ता अवरुद्ध कर लिया गया है। जिससे दिन भर छोटी दुर्घटना होती रहती है और जाम लगा रहता है। स्थानीय कोतवाली के पुलिस भी संबंधो के चलते अतिक्रमण नहीं हटवा रही है। जबकि डीएम-एसपी का सख्त आदेश है कि अयोध्या जाने वाले रास्तो को 22 जनवरी से पहले अतिक्रमण मुक्त किया जाए। फिर भी दोमुहा चैराहे पर इसका असर नहीं है। स्थानीय लोगों सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी लंभुआ तथा डीएम एसपी से अयोध्या मार्ग के दोमुहा चैराहे को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है। आपको बता दें कि नगर क्षेत्र में अयोध्या जाने वाले मार्ग पर करीब पांच दिनों तक प्रशासन की जेसीबी गरज चुकी है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में ये लापरवाही क्यों? यह एक अहम सवाल है।
टिप्पणियां