आईटीआई में लगा रोजगार मेला

मधुबनी। शहर के आयांश आई टी आई आरा रोड़ बिक्रमगंज में रोजगार के लिए टाटा मोटर्स गुजरात सानंद के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन  मंगलवार को किया गया । जिसकी अध्यक्षता आई टी आई के निदेशक आशुतोष रंजन एवं कंपनी के एचआर आकाश रंजन द्वारा किया गया । इस रोजगार मेला में बिहार, झारखंड एवं यूपी के विभिन्न दुर्गामी व कोने-कोने से 255 अभ्यर्थी शामिल हुए । टाटा मोटर्स कंपनी के मानकों के अनुसार सभी बच्चों से साक्षात्कार के आधार पर 128 अभ्यर्थियों का फाइनल सिलेक्शन हुआ और उन छात्रों का टाटा मोटर्स गुजरात सानंद में  10 फरवरी को टाटा मोटर्स गुजरात में ज्वाइनिंग कराया जायेगा ।  जिनका प्रतिमाह सीटीसी 16 हजार 500 रुपया दिया जायेगा । साथ ही कंपनी के द्वारा एक समय का खाना और नाश्ता एवं आने जाने का गाड़ी बिल्कुल फ्री उपलब्ध कराया जायेगा। बताया कि एक महीने के बाद अप्रेंटिस शिप के लिए दो से तीन कंपनी को बुलाया जाएगा । जिसका लोकेशन नोएडा, फरीदाबाद, कोलकाता होगा । जिसमें आई टी आई के ट्रेंड युवाओं को नए- नए रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा ।