सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई
बांदा। जिला बचत अधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय की पदोन्नति सेवा समाप्ति के महज एक सप्ताह पूर्व बचत निदेशालय ने की थी। लेकिन इस पदोन्नति को स्वीकार न करते हुए उन्होने जनपद बांदा से ही सेवा काल की अंतिम विदाई वरिष्ठ अपर जिला बचत अधिकारी के पद पर ही रहकर स्वीकार की। संतोष कुमार पाण्डेय न केवल बांदा बल्कि इसके पूर्व सेवा काल मे जनपद वाराणसी से सेवा शुरू कर उरई, महोबा एवं हमीरपुर मे कार्यरत रहते हुए सहकर्मियों, अभिकर्ताओं व अधिकारियों के बीच स्वच्छ छवि के लिए जाने जाते रहे हैं। गुरूवार को अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर संतोष कुमार पाण्डेय को जिला बचत कार्यालय मे भावभीनी विदाई देते हुए पेंशन एवं जीपीएफ स्वीकृति के आदेश पत्र एवं फूल मालाओं, साल आदि से सम्मानित कर विदाई दी गयी। विदाई सम्मान समारोह मे जिला बचत अधिकारी चित्रकूट के अलावा जनपद हमीरपुर के बचत विभाग के कर्मचारी, डाक विभाग, डूडा विभाग, कलेक्ट्रेट के सहकर्मी व बचत अभिकर्ताओं ने इन्हे सम्मानित किया। इनकी कार्यशैली व मृदुभाषी होने के कारण विभाग के अलावा बड़ी संख्या मे बचत अभिकर्ता महिला व पुरूषों के बीच बेहतर छवि के लिए जाने जाते थे।
टिप्पणियां