वृंदावन में पटरी से उतरी विद्युत व्यवस्था
-कहीं ट्रांसफार्मर में लगी आग, तो कहीं जले ताल
मथुरा। वृंदावन में भीषण गर्मी और तेज तपती धूप से न केवल जन जीवन बेहाल है, बल्कि बिजली संकट भी गहराता जा रहा है। गर्मी से निजात पाने के लिए लोगों को जिस बिजली का सहारा है। उसके तारें खुद ही गर्मी का सामना नहीं कर पा रहे हैं। हालात ये है कि ओवरलोडिंग की वजह से कहीं ट्रांसफॉर्मर फूंक रहे हैं, तो कहीं बिजली की तारें आग की लपटों से घिर कर लोगों में दहशत पैदा कर रहे हैं। जहा दो दिन पहले स्नेह बिहारी मंदिर के समीप देर रात्रि ट्रांसफार्मर में भीषण आग लगने से घंटो लाइट गुल रही थी। वही सोमवार की सुबह मोतीझील अखंडानंद आश्रम के समीप लगे विद्युत पोल के तार अधिकतम तापमान होने के कारण ओबर लोड न झेलने पर धू धू कर जलने लगे। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
कमाल की बात यह थी जहा आग की लपटों से घिरी बिजली की केबिल लोगों में दहशत पैदा कर थी। वही विभागीय अधिकारी फोन भी नहीं उठा रहे थे। जिससे लोगो में विभागीय अधिकारियो के खिलाफ भारी आक्रोश नजर आया। वही आग लगने से बिजली सप्लाई भी ठप पड़ गई। ऐसा ही कुछ हाल गोरानगर कालौनी में देखने को मिला, जहा ओबर लोडिंग के कारण विधुत ट्रांस फार्मर फुक जाने से क्षेत्र में हाहाँकार मच गया। घंटो लाइट ठप्प होने के कारण लोगो का जीना दूसबार हो गया। पानी के लिए भी लोगो को इधर उधर भटकना पड़ा। गनीमत यह रही की राहगीरों की सूझबूझ के चलते कोई बड़ा हादसा घटित नही हुआ।
टिप्पणियां