पनवाड़ी कस्बा में 10 घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
महोबा। जनपद के पनवाड़ी कस्बा स्थित सब स्टेशन वीसीबी पैनल बदलने से कस्बे की आपूर्ती बाधित रहेगी। सब स्टेशन से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति आज गुरुवार को 10 घंटे बंद रहेगी। बिजली कटौती से लोगों को परेशानी होगी लेकिन आने वाले समय में बेहतर बिजली आपूर्ति मिल सकेगी और लोगों की लो वोल्टेज की समस्या दूर होगी।जनपद के पनवाड़ी कस्बा स्थित 11/13 वीसीबी पैनल लंबे समय से जर्जर हालत में थे। पैनल बदलने के लिए उच्चाधिकारियों से लगातार मांग की जा रही थी। विभागीय अधिकारियों की स्वीकृति मिलने के बाद पैनल बदलने का काम कराया जा रहा है।विभागीय अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को पनवाड़ी को केंद्र में वीसीबी पैनल बदलने का काम लगभग 10 घंटे तक चलेगा। इसलिए हरपालपुर रोड, महोबा रोड, नमामि गंगे और बैन्दो की बिजली आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम को 7 बजे तक बाधित रहेगी। उपभोक्ताओं से विद्युत कटौती को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था करने की अपील की गई है। आने वाले दिनों में कस्बा वासियों को लो वोल्टेज की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
टिप्पणियां