विद्युत समस्याः विपक्ष ने बोला हल्ला, तो सत्ताधारियों ने संभाला मोर्चा

विद्युत अधिकारियों पर बरसे नरदेव चौधरी, कहा दुरूस्त हो व्यवस्था

विद्युत समस्याः विपक्ष ने बोला हल्ला, तो सत्ताधारियों ने संभाला मोर्चा

किसान मजदूर नेता दीपक चौधरी ने एक्सईएन ऑफिस पर किया प्रदर्शन

मथुरा। भीषण गर्मी में विद्युत अव्यवस्था को लेकर शहर एवं देहात से लोग उबले तो पक्ष एवं विपक्ष दोनों आमने सामने आ गए। किसान मजदूर नेता दीपक चौधरी ने जहां एक्सईएन आफिस में लोगों संग पहुंचकर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया तो वहीं सत्ता पक्ष की ओर से नरदेव चौधरी ने कमान संभाली। उन्होंने अव्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेदारों पर बरस पडे। सवालों की बौछार कर उन्हें व्यवस्थाओं में सुधार के सुझाव भी दिए और जल्द विद्युत आपूर्ति को सुधारने का लक्ष्य अधिकारियों के समक्ष रखा। कहा कि जनता अगर परेशान रही तो कार्रवाई होना भी तय है। दरअसल शहर एवं देहात  विद्युत अव्यवस्था से बेहाल हैं। पल पल आंख मिचौली खेल रही विद्युत आपूर्ति लोगों में उबाल पैदा कर रही है।

समस्या से कुपित जनता का आक्रोश सोशल मीडिया पर सामने आया तो किसान मजूदर नेता दीपक चौधरी ने सोमवार को एक्सईएन दफ्तर पर हल्ला बोल दिया। उन्होंने प्रदर्शन किया और विद्युत व्यवस्था में सुधार की मांग करते हुए डीएम मथुरा के नाम ज्ञापन सौंपा। पूर्व चेयरमैन नरेंद्र कुमार भी उनके साथ पहुंचे। उधर दूसरी ओर कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने मोर्चा संभालते हुए विभागीय अधिकारियों के साथ मंडल अध्यक्ष अजय गोइंका के कार्यालय पर बैठक की। वे जिम्मेदारों पर जमकर बरसे।

कहा कि सभी की जिम्मेदारी है कि व्यवस्थाओं को सुधारें। जनता अगर परेशान रहेगी तो फिर कैसे चलेगा। भाजपा सरकार ने समस्याओं का समाधान किया है। व्यवस्थाएं सुधारी हैं तो अब यह लापरवाही क्यों।   उन्होंने विभागीय जिम्मेदारों पर तमाम सवालों की बौछार भी कर दी। कहा कि समस्याओं से निपटने की तैयारी में कहां कमी रह गई। उन्होंने जल्द व्यवस्था सुधारने की बात कहते हुए कहा कि अगर व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए भी कहा जाएगा। इस दौरान ठा भानू प्रताप सिंह, अजय गोइंका, तरूण सेठ, हुकमचंद अग्रवाल, विकास जैन, धर्मवीर शर्मा, लवली सभासद आदि मौजूद थे।

Tags: Mathura

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां