लखनऊ में चाकू से गोदकर बुजुर्ग की हत्या
लखनऊ। गोमती नगर विस्तार थाने से दाे साै मीटर दूरी पर शुक्रवार देर रात बुजुर्ग महावीर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुट गई है। मकदूमपुर निवासी महावीर यादव थाने से थोड़ी दूर पर चाय और पूड़ी सब्जी बेचते थे। बेटे अनुज के मुताबिक, उसके पिता सुबह और शाम को खाना खाने घर पर आते थे और बाकी का दिन व रात दुकान पर ही होती थी। शनिवार की सुबह जब वे घर नहीं पहुंचे तो परेशान परिजन दुकान पहुंचे।
तो खून से सना हुआ महावीर का शव पड़ा था। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल की जांच की। बेटे ने बताया कि शुक्रवार की रात को गांव के ही दिलीप से झगड़ा हुआ था तो उसने जान से मारने की धमकी दी थी।थाना प्रभारी सुधीर अवस्थी ने बताया कि परिजनों ने दिलीप समेत दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। उसके खिलाफ पहले भी कई मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
टिप्पणियां