ओवरब्रिज के विरोध में सदन में बयान देने पर जदयू एमएलसी का पुतला फूंका

 ओवरब्रिज के विरोध में सदन में बयान देने पर जदयू एमएलसी का पुतला फूंका

अररिया।शहर के बंगाली बाज़ार रेलवे ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण की चिरप्रतीक्षित मांग को लेकर वर्षों से संघर्षरत कोशी युवा संगठन के संस्थापक युवा नेता सोहन झा ने विधानपरिषद में जदयू एमएलसी ललन सरार्फ द्वारा ओवरब्रिज निर्माण के विरोध में दिए गए बयान पर विरोध दर्ज कर उनका पुतला फूंका।

युवा नेता झा ने संबोधित करते हुए कहा रेलवे के ज़मीन पर कब्जा कर अपना धंधा चलाने वाले चंद पूंजीवादी के पक्ष में आकर जदयू नेता ललन सर्राफ़ द्वारा ओवरब्रिज निर्माण के विरोध में अनाप सनाप बयान देकर सदन को गुमराह करने का काम किया जा रहा है।इसलिए हम युवाओं द्वारा आज जदयू एमएलसी ललन सर्राफ़ का पुतला दहन कर ज़िला के लाखों आम आवाम की आवाज़ को सरकार तक पहुंचाने का काम किया।

उन्होंने बताया कि मधेपुरा ज़िला निवासी जदयू नेता ललन सर्राफ़ चंद पैसों के प्रलोभन आकर ओवरब्रिज निर्माण के विरोध में आवाज़ उठाकर सहरसा के लाखों आम अवाम को आहत करने का काम किया है।इसका अंजाम लोकसभा चुनाव में जदयू पार्टी को भुगतना होगा। सोहन झा द्वारा जदयू एमएलसी ललन सर्राफ़ के आवास पर धरना देने की भी बात कही गई। सोहन झा ने बताया की बंगाली बाज़ार रेलवे ढाला पर ओवरब्रिज नहीं बनने से लाखों सहरसा वासियों को हर रोज़ महा दुखदायी जाम का सामना पड़ता है।

उन्होंने बताया की ओवरब्रिज निर्माण को स्वीकृति मिले एक वर्ष बीत गए लेकिन कुछ नेताओ के दबाव में आकर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा ओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया में ढिलाई बरती जा रही है।युवा नेता सोहन झा ने बिहार सरकार से हाथ जोड़कर विनती करते हुए कहा कि बंगाली बाज़ार ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण में हो रही देरी के कारण शहर में जाम की स्थिति दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। जिसके कारण पूरे जिला वासियों को प्रत्येक दिन इस कष्टदाई जाम का सामना करना पड़ता है।वही बराबर रेलगाड़ियों के आने जाने के कारण ढाला बंद रहता है और ढाला बंद रहने से पूरे शहर में जाम की स्थिति बन जाती है।

स्कूल जाने वाले बच्चे फंस जाते हैं, एंबुलेंस फंस जाता है। मेहनत मजदूरी से कमाने खाने वाले ठेला चालक रिक्शा चालक जैसे लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं। सोहन झा ने कहा की अब सहरसावासी रोज-रोज के इस जाम से तंग आ चुके हैं और काफी आक्रोश में है। अगर जल्द से जल्द बंगाली बाज़ार ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य आरंभ नहीं किया जाएगा तो हमलोग बिहार सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करने का काम करेंगे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

लोक अदालतें आज, आपसी समझौते से होगा प्रकरणों का निराकरण लोक अदालतें आज, आपसी समझौते से होगा प्रकरणों का निराकरण
नई दिल्ली। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के दिशा-निर्देशानुसार आज (शनिवार को) देश भर के सभी जिलों में साल...
किसानों का दिल्ली कूच आज, अंबाला में इंटरनेट सेवा बंद
सीरिया से चार नागरिक स्वदेश लौटे, भारत सरकार का आभार जताया
बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन, यूपी में लुढ़का पारा, शीतलहर पर IMD ने किया अलर्ट
जेल से रिहा हुए अल्लू अर्जुन, पिता के साथ पिछले गेट से निकले घर
प्राकृतिक खेती में ही है भविष्य, इससे स्वस्थ रहेगी धरती और हम
डॉ. वीरेन्द्र स्वरुप इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज ने पूर्व छात्राओं को किया सम्मानित