लखनऊ में 4 सितंबर को कैम्पस ड्राइव का आयोजन

लखनऊ में 4 सितंबर को कैम्पस ड्राइव का आयोजन

लखनऊ। मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज, लखनऊ में 4 सितंबर 2024 को हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड, अलवर, राजस्थान द्वारा कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि इस कैम्पस ड्राइव का उद्देश्य आईटीआई पास बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करना है। इसमें उन युवाओं को अवसर मिलेगा, जिन्होंने वर्ष 2021 से 2023 के बीच मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई की परीक्षा उत्तीर्ण की हो, या फिर जो 2024 में परीक्षा दे रहे हैं।

ट्रेनिंग काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर एमए खां ने बताया कि इस ड्राइव में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की आयुसीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को 150 पदों पर नियुक्त किया जाएगा, जिसमें कंपनी द्वारा 17,325 रुपये प्रति माह का सीटीसी वेतन और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थी 4 सितंबर 2024 को प्रात: 10 बजे अपने बायोडाटा और सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ के प्लेसमेंट हॉल में उपस्थित हो सकते हैं। 

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां