जिलाधिकारी के प्रयास से दैलवारा बालगृह का सुमित परिवार से मिला
बच्चे को सुपुर्द कर परिवार की हर संभव मदद का जिलाधिकारी ने दिलाया भरोसा
On
ललितपुर। आधार बिछड़े लोगों को उनके परिवार से मिलाने का मुख्य जरिया बनता जा रहा है, जिसका उदाहरण शनिवार को जनपद में देखने को मिला ज़ब राजकीय बालगृह दैलवारा में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देशन में बच्चों को उनके माता-पिता से मिलाने हेतु उनके आधार कार्ड बनाए जाने का अभियान चलाया जा रहा था, जिसमें 7 बच्चों के आधार कार्ड से उनका पता सफलतापूर्वक मिल सका। इसके तुरंत बाद जिलाधिकारी ने बच्चों के अभिभावकों से बात कर तत्काल ललितपुर आने को कहा।
उक्त 7 बच्चों में से एक मूकबधिर बच्चा जो अपना नाम भी नहीं बता सकता था, जिलाधिकारी की पहल पर आधार कार्ड से उसका नाम सहित पता-ठिकाना भी मिला, जिसका नतीजा यह रहा कि सुमित मौर्या नाम का यह बच्चा आज अपने परिवार जनों से मिलकर खिल उठा।जिलाधिकारी ने बच्चे सुमित मौर्य को उसके अभिभावकों को सौंपते हुए भरोसा दिलाया कि परिवार की हर संभव मदद की जाएगी, परिवार की आर्थिक स्थिति के अनुसार
आवास, पेंशन, स्वरोजगार , शिक्षा सहित अन्य योजनाओं का लाभ भी दिलाने में पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बच्चों के अभिभावक को हिदायत भी दी कि बच्चों की अच्छी तरह से देखभाल करें, उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।जिला प्रोबेशन अधिकारी नंदलाल सिंह ने बताया कि बाल गृह (बालक) दैलवारा में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा विशेष कैंप का आयोजन कराया गया था। इस दौरान यह पाया गया की 07 बच्चों का आधार पहले से ही बना हुआ है, किंतु ये बच्चे अपनी खुद की पहचान और घर के पते को भूल चुके थे।
Tags: Lalitpur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
11 Feb 2025 13:20:09
देहरादून। प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई की हालत नाजुक है। पिछले पांच दिन से वे गंभीर हालत में...
टिप्पणियां