राजीव गांधी के प्रयासों से ही आज भारत का नाम सूचना क्रांति में पूरे विश्व में छाया हुआ: राजेंद्र

विकास त्यागी के कार्यालय पर आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा

राजीव गांधी के प्रयासों से ही आज भारत का नाम सूचना क्रांति में पूरे विश्व में छाया हुआ: राजेंद्र

रुड़की (देशराज पाल)। जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर के तत्वाधान में भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा IMG_20240521_145109नेहरू नगर स्थित प्रदेश महासचिव विकास त्यागी के कार्यालय पर आयोजित की गई। कांग्रेसजनों द्वारा राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनकी स्मृति में राहगीरों को शरबत बांटा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर श्याम सिंह नाग्यान ने की व संचालन मुनेश त्यागी ने किया।
महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि भारत देश में सूचना की क्रांति के जनक पंचायत राज एक्ट लाने वाले स्वर्गीय राजीव गांधी के प्रयासों से ही आज भारत का नाम सूचना क्रांति में पूरे विश्व में छाया हुआ है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी की सज्जनता एवं सादगी की मिसाल आज भी लोग देते हैं। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि राजीव गांधी के कदमों पर चलते हुए देश का विकास करने का संकल्प लें। चौधरी ने कहा कि आज पूरे देश में सर्वाधिक रोजगार देने में आईटी विभाग पहले पायदान पर है और यह स्वर्गीय राजीव गांधी की दूरदर्शिता का परिणाम है। उन्होंने देश के अंदर सूचना क्रांति का प्रसार किया और देश आज उनके सपनों का देश बना है।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री विकास त्यागी ने कहा कि राजीव गांधी ने देश को आगे बढ़ने का काम किया। डॉक्टर श्याम सिंह ने कहा कि राजीव गांधी वास्तव में देश के सच्चे सिपाही थे जिन्होंने अपनी जान देकर भी इस देश की सीमाओं में विदेशी ताकतों को घुसने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं को 21 वर्ष से वोट करने का अधिकार 18 वर्ष की आयु में देने वाला ऐतिहासिक कार्य राजीव गांधी की देन है।
इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखें जिनमे मेला राम प्रजापति, भूषण त्यागी, मुल्किराज सैनी, पंकज सिंघल, उम्मेद गाज़ी, डॉक्टर राकेश गौड़ यास्मीन खान, अता उर रहमान, सुशील कश्यप, बेनी प्रसाद सैनी आदि शामिल थे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता रामकिशन धीमान, गोपाल नारसन, पूर्व पार्षद संजय गुड्डू, सन्नी सैनी, पंडित वीरेंद्र शर्मा, राजकुमार सैनी, सुभाष सैनी, मुस्तकीम अहमद, आशीष चौधरी, नंदलाल यादव, मिंटू कुमार, अजय कुमार, विजय पाल, ब्लॉक अध्यक्ष रिजवान अहमद, मोहन नारायण सक्सेना, वीना आनंद, राधा देवी, बबिता, मोहसीन गौड़, दीप चंद सैनी, डाक्टर राजेन्द्र सैनी, सरदार जसवीर सिंह, अशरफ सलमानी, मदनपाल सिंह भड़ाना, अजय राठौर, नूर आलम, मुस्तकीम, मकसूद हसन, विपिन नसीम अहमद आदि मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 सेना को दी खुली छूट, कार्रवाई का टाइम और टारगेट तय करें:पीएम मोदी  सेना को दी खुली छूट, कार्रवाई का टाइम और टारगेट तय करें:पीएम मोदी
दिल्ली : पीएम मोदी ने आज अपने आवास पर हाईलेवल मीटिंग की जिसमें रक्षामंत्री CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुखों...
 आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना 
आज का राशिफल 30 अप्रैल 2025: इन राशियों का भाग्य सूर्य की तरह चमकेगा 
अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
ट्रक-बाइक की भिड़ंत के बाद लगी आग, युवक जिंदा जला, गर्भवती पत्नी झुलसी
झुंझुनू में कपड़ा कारोबारी का बेटा स्विमिंग पूल में डूबा
जेसीबी ने बाइक को टक्कर मारी, युवक की मौत, साथी घायल